श्रीनगरः जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में गुरुवार को दो अलग-अलग आतंकी हमलों में एक नागरिक की मौत हो गयी और एक घायल हो गया है. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने इस घटना की जानकारी दी है.


पुलिस के एक अधिकारी ने घटना की जानकारी देते हुए कहा कि त्राल इलाके के पंजवा गांव में मोहम्मद अयूब अहंगर नाम के एक दुकानदार को आतंकियों ने गोली मार दी. इससे उनकी मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि एक अन्य घटना में आतंकवादियों ने काकापुरा इलाके के वानपुरा में एक टैक्सी चालक मोहम्मद असलम को गोली मार कर घायल कर दिया. असलम के बाएं हाथ में गोली लगी है और उसे अस्पताल ले जाया गया है.


पुलिस ने बताया कि सुरक्षाबलों ने जिले के पम्पोर के लालपुरा इलाके में तलाशी अभियान चलाया. इससे पहले सुरक्षाबलों को इलाके में आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिली थी.


पिछले साल पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुआ था आतंकी हमला
बता दें, पिछले साल 14 फरवरी 2019 को पुलवामा में ही सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकी हमला किया था जिसमें सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हुए थे. इस हमले में आतंकवादियों ने आईईडी से भरी एक कार को सीआरपीएफ जवानों के काफिले से टकरा दिया गया था. हाल ही में पाकिस्तान के मंत्री फवाद चौधरी ने संसद में बोलते इस हमले में पाकिस्तान का हाथ होने की बात कबूली थी. फवाद चौधरी ने इस आतंकी हमले को पाकितस्तान की कामयाबी बताया था.


यह भी पढ़ें-


थलसेना प्रमुख जनरल एम एम नरवणे को दिया गया नेपाली सेना के ऑनरेरी-जनरल का रैंक


Qualifier 1: दिल्ली कैपिटल्स को हराकर मुंबई इंडियंस ने हासिल किया फाइनल का टिकट