श्रीनगरः जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में शुक्रवार को आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया. इस बात की जानकारी पुलिस ने दी. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में एक सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने शोपियां जिले के गनोवपोरा गांव में एक तलाशी अभियान चलाया.


पुलिस अधिकारी ने बताया कि अभियान के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की, जिसके बाद यह मुठभेड़ में तब्दील हो गया. उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया.


नहीं हुई है आतंकी की पहचान


पुलिस के मुताबिक मारे गये आतंकवादी की पहचान अभी नहीं हो सकी है. उन्होंने बताया कि उसके संगठन का भी अभी पता नहीं चल सका है. अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ स्थल से एक एके राइफल और कुछ अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है.


बता दें कि पुलिस को इलाके में आतंकी के छिपे होने की सूचना मिली थी. जिसके बाद जवानों ने इलाके को घेर लिया और आतंकी को सरेंडर करने के लिए कहा. घिरे होने की सूचना मिलते ही आतंकी ने जवानों पर फाररिंग शुरू कर दी.


जवाबी कार्रवाई में मारा गया आतंकी


आतंकी की ओर से किए जा रहे फायरिंग का जवाब देने के लिए जवानों ने मोर्चा संभाला लिया और दोनों ओर से गोलीबारी होती रही. अंत में जवानों ने एक आतंकी को मार गिराया. बता दें कि जम्मू कश्मीर में आए दिन इस तरह की घटना लगातार होती रहती है. 


तमिलनाडु में सात जून तक बढ़ाया गया लॉकडाउन, जानें- किसे मिली छूट