श्रीनगर: उत्तरी कश्मीर के बांदीपुरा जिले में आतंकवादियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच मुठभेड़ जारी है. मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को ढेर कर दिया है. इस बात की जानकारी अधिकारियों ने दी. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जैसे ही लावदारा गांव में कुछ आतंकियों के छुपे होने की सूचना मिली जवानों ने तलाशी अभियान शुरू कर दिया.


जवानों की ओर से चलाए जा रहे सर्च ऑपरेशन की जानकारी मिलते ही छुपे हुए आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी. आतंकियों की ओर से गोलीबारी के बाद जवानों ने भी मोर्चा संभाल लिया. दोनों ओर से रुक-रुक कर गोलीबारी जारी है.


अधिकारियों के मुताबिक अंतिम सूचना मिलने तक मुठभेड़ जारी है. हालांकि, अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि इलाके में कितने आतंकी छुपे हुए है. अपुष्ट जानकारी के मुताबिक इलाके में 2 आतंकी अभी भी छुपे हुए हैं. जवानों ने चारो तरफ से गांव को घेर लिया है.


इससे पहले आतंकियों ने कश्मीर में गैर कश्मीर मजदूरों को निशाना बनाया था. कुलगाम जिले में आतंकियों ने पांच मजदूरों की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस हमले में एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया था. हताहत हुए सभी मजदूर पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद के रहने वाले थे.


अनुच्छेद 370 हटने के बाद सबसे बड़ा आतंकी हमला, कुलगाम में 5 गैर-कश्मीरी मजदूरों की हत्या


ये Ayodhya है इसे सबको देखना चाहिए: बबलू खान