श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में मंगलवार को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में एक अज्ञात आतंकवादी मारा गया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि पुलवामा के जाहिदपोरा इलाके में आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलियां चलाईं जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई. उन्होंने कहा कि गोलीबारी में एक अज्ञात आतंकवादी मारा गया और घटनास्थल से कुछ हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए.
बता दें कि जम्मू-कश्मीर में 2018 में पाकिस्तान की तरफ से 2,936 बार संघर्षविराम का उल्लंघन किया गया जो पिछले 15 सालों के हिसाब से सबसे ज्यादा है. अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तानी सेना की ओर से 2018 में बहुत भारी गोलाबारी और गोलीबारी की गई जो 2003 में भारत-पाकिस्तान सीमा संघर्षविराम को लेकर बनी सहमति को व्यर्थ बताती है.
CBI विवाद: खत्म हुई CBI निदेशक की छुट्टी, लेकिन खतरे की तलवार बरकरार
पाकिस्तानी सेना ने 2018 में 2017 के मुकाबले तीन गुना ज्यादा संघर्षविराम का उल्लंघन किया. 2017 में 971 ऐसे मामलों की खबर मिली थी. सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ''पाकिस्तानी बलों ने 2018 में 2,936 बार संघर्षविराम का उल्लंघन किया जिसमें 61 लोग मारे गए और 250 घायल हुए.''
यह भी देखें