(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
नहीं बाज आ रहा पाक, जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश, सुरक्षा बलों ने दिया मुंहतोड़ जवाब
Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में सुरक्षा बलों ने नियंत्रण रेखा के पास घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया.
Jammu Kashmir: सुरक्षा बलों ने शनिवार को जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया. अधिकारियों ने यहां यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि बारामूला जिले के उरी सेक्टर में तड़के आतंकवादियों ने घुसपैठ की कोशिश की, लेकिन सतर्क जवानों ने इसे विफल कर दिया.
अधिकारियों ने कहा कि सेना ने घने जंगल वाले इलाके से संभावित बरामदगी के लिए तलाश शुरू कर दी है. अधिकारियों ने कहा कि दोनों पक्षों के बीच कुछ देर हुई गोलीबारी के बाद पाकिस्तान की ओर से घटना स्थल पर एक ‘क्वाडकॉप्टर’ उड़ाया गया.
An infiltration bid by terrorists was foiled in the Uri sector of Jammu and Kashmir, early morning today. There was an exchange of fire between terrorists and own troops. Pakistan side tried to fly a quadcopter over the incident site but on being fired at by the Indian side it…
— ANI (@ANI) May 13, 2023
पाकिस्तानियों ने ‘क्वाडकॉप्टर’ को वापस बुलाया..
अधिकारी आगे बोले, भारतीय सेना के जवानों द्वारा इसे निशाना बनाए जाने के बाद पाकिस्तानियों ने ‘क्वाडकॉप्टर’ को वापस बुला लिया. अधिकारियों ने कहा कि ‘क्वाडकॉप्टर’ के इस्तेमाल से आतंकवादियों और पाकिस्तानी सेना के बीच मिलीभगत और घुसपैठ की कोशिशों के दौरान उन्हें पाकिस्तानी सेना द्वारा सहायता प्रदान करने की बात का पता चलता है.
इससे पहले 3 मई को, भारतीय सेना ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया और एक मुठभेड़ में दो आतंकवादियों को मार गिराया.
वहीं, अप्रैल महीने में तंगधार सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ कर रहे आतंकी को सुरक्षा बलों ने मार गिराया था. सेना ने पाक की इस नापाक कोशिश को भी नाकाम कर दिया था जिसके बाद इलाक़े भर में सर्च ऑपरेशन भी चलाया गया. आधिकारिक जानकारी के मुताबिक़, घुसपैठिए को पहले सेना ने रुकने को कहा था लेकिन जब वो नहीं माना तो गोलीबारी की गई.
यह भी पढ़ें.