जम्मू: पाकिस्तानी सैन्य बलों ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ और कठुआ जिलों में नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा के निकट गांवों एवं अग्रिम चौकियों पर गोलीबारी की और मोर्टार के गोले दागे. अधिकारियों ने रविवार को बताया कि इस दौरान भारतीय सीमा में किसी प्रकार के जान-माल के नुकसान की जानकारी नहीं मिली है.


एक रक्षा प्रवक्ता ने कहा, ‘‘पाकिस्तान ने पुंछ जिले के बालाकोट सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास दोपहर करीब साढ़े 12 बजे छोटे हथियारों से बिना उकसावे के गोलीबारी की और मोर्टार के गोले दागे. भारतीय सेना ने भी इसका मुंहतोड़ जवाब दिया.’’


अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तान द्वारा कठुआ जिले के हीरानगर सेक्टर में सीमा के पास पनसार अग्रिम चौकी में भी संघर्ष विराम समझौते के उल्लंघन की खबर है.


अधिकारियों ने बतया कि सीमा पार से शनिवार रात करीब सवा 10 बजे गोलीबारी शुरू हई, जिसके बाद सीमा सुरक्षा बल ने जवाबी कार्रवाई की. दोनों पक्षों के बीच गोलीबारी शनिवार देर रात दो बजकर 25 मिनट तक जारी रही.


इससे पहले शनिवार को पूंछ में पाकिस्तान ने संघर्ष विराम का उल्लंघन किया था. यह घटना दोपहर बाद करीब चार बजे की है. पाकिस्तान की तरफ से पूंछ जिले के कास्बा और किरनी सेक्टरों में फायरिंग की गई और मोर्टार से गोले दागे गए. भारतीय सेना के मुताबिक, पाकिस्तान की इस नापाक हरकतों का भारत की तरफ से मुंहतोड़ जवाब दिया गया.


किसानों के समर्थन में आए बॉक्सर विजेंदर सिंह, कहा- सरकार ने काला कानून वापस ना लिया तो लौटा दूंगा पुरस्कार