नई दिल्ली: करतारपुर कॉरिडोर का उद्घाटन होना है लेकिन पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. कृष्णा घाटी में गोलीबारी के बाद पाक ने एक बार फिर से तंगधार सेक्टर में संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है. पाकिस्तानी गोलीबारी में एक नागरिक घायल हो गया है. भारतीय सेना पाकिस्तानी सेना को माकूल जवाब दे रही है और दोनों तरफ सीमापार से फायरिंग जारी है.


इससे पहले कृष्णा घाटी में पाकिस्तान की फायरिंग में सेना का एक जवान शहीद हो गया, गुरुवार देर रात ढाई बजे के करीब पाकिस्तान की ओर से फायरिंग की गई है, पाकिस्तान ने फायरिंग में भारत के अग्रिम चौकियों को निशाना बनाया है.



पिछले दो-तीन महीने से पाकिस्तान लगातार सीजफायर का उल्लंघन करके भारत को उकसाने का काम कर रहा है. इस साल अब तक पाकिस्तान की तरफ से करीब 700 से ज्यादा बार युद्धविराम का उल्लंघन हो चुका है.


इसके पहले एक सितंबर को, शाहपुर-करणी सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से अग्रिम चौकियों और गांवों को निशाना बनाकर की गई गोलाबारी में एक जवान शहीद हो गया था.


जुलाई के बाद से, पुंछ व रजौरी जिलों में पाकिस्तान की ओर से संघर्षविराम उल्लंघन की घटनाओं में अबतक छह जवान शहीद हो चुके हैं और दो नागरिक मारे गए हैं.


नोटबंदी की तीसरी सालगिरह आज, प्रियंका बोलीं- इस आपदा ने देश की अर्थव्यवस्था बर्बाद कर दी


महाराष्ट्र में किसी ने सरकार नहीं बनाई तो राज्यपाल के पास हैं ये तीन विकल्प, जानें


अयोध्या मामला: CJI से मिलने दिल्ली रवाना हुए यूपी के DGP और मुख्य सचिव, सुरक्षा तैयारियों पर होगी समीक्षा