जम्मू-कश्मीर: सक्रिय आतंकियों को पंजाब के रास्ते हथियार पहुंचाने की कोशिश कर रहा है पाकिस्तान-सूत्र
सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान सक्रिय आतंकियों को पंजाब के रास्ते हथियार पहुंचाने की कोशिश कर रहा है.पाकिस्तान ने इस बार एहतियातन एलओसी के पास आतंकियों को लॉन्चिंग पैड्स पर अधिक संख्या में नहीं रखा है.
जम्मू: जहां एक तरफ दुनिया कोरोना वायरस से लड़ रही है वहीं पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर में आतंक को हवा देने में अपनी पूरी ताकत झोंक रहा है. पाकिस्तान ने अपने लॉन्चिंग पैड्स पर आतंकियों को घुसपैठ के लिए तैयार रहने को कहा है. साथ ही जम्मू-कश्मीर में सक्रिय आतंकियों को पंजाब के रास्ते हथियार पहुंचाने की लगातार कोशिश कर रहा है.
जम्मू-कश्मीर में आतंकी विरोधी ऑपरेशन्स में काम कर रहे सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने एबीपी न्यूज़ को बताया कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर और भारत के बीच एलओसी पर बने लॉन्चिंग पैड्स पर आतंकियों को आईएसआई और पाकिस्तानी सेना ने घुसपैठ के लिए तैयार रहने को कहा है. साथ ही सर्जिकल और एयर स्ट्राइक की मार झेल चुके पाकिस्तान ने इस बार एहतियातन एलओसी के पास इन आतंकियों को लॉन्चिंग पैड्स पर अधिक संख्या में नहीं रखा है.
पाकिस्तान ने इस बार घबरा कर या तो इन आतंकियों को रिहायशी इलाकों में उनके घरों में रखा है या फिर छोटे-छोटे समूहों में बांट कर एलओसी के पास अलग-अलग जगहों पर छिपने को कहा है.
सूत्रों ने बताया है कि जम्मू-कश्मीर में आतंकियों की नई भर्ती थम सी गयी है. लेकिन, साथ ही सूत्र यह भी दावा कर रहे हैं कि जम्मू-कश्मीर में आतंकी संगठनों के पास कट्टरपंथी युवाओं की कमी नहीं है, जिन्हें किसी भी समय पाकिस्तान के इशारे पर हथियार थमाये जा सकते हैं. अगस्त 2019 से जम्मू-कश्मीर में हालात स्थिर नहीं हुए.
पहले धारा 370 के हटने के बाद से प्रदेश में जारी बंदिशें और उसके बाद अब लॉकडाउन ने नए आतंकियों की भर्ती में बाधा जरूर डाली है. ऐसे में अब यह देखना काफी महत्वपूर्ण होगा कि जम्मू-कश्मीर में यह सारी बंदिशें हटने के बाद हालात कैसे रहते हैं. सूत्रों का कहना है कि आतंकियों की नयी भर्ती में आयी कमी की एक बड़ी वजह कश्मीर में आतंकवादी घटनाओं में कमी आना है.
सूत्रों का कहना है कि जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के पास हथियारों की जबरदस्त कमी है. नगरोटा में 31 जनवरी को हुए एनकाउंटर में जिस मात्रा में आतंकियों के पास से हथियार और गोला बारूद मिले थे उससे दो बाते साफ हो जाती है कि कश्मीर में आतंकियों के पास हथियारों की कमी है. साथ ही आतंकी अब पंजाब से जम्मू के रास्ते हथियार कश्मीर पहुंचाने की फिराक में हैं.
इसके साथ ही सूत्रों ने बताया कि आतंकी संगठन खासतौर पर जैश-ए-मोहम्मद पंजाब और जम्मू के कठुआ और साम्बा बेल्ट से हथियारों और आतंकियों की घुसपैठ कराने की फिराक में है.
ये भी पढ़ें
दिल्ली के हॉटस्पॉट: जानिए- कौन कौन से इलाके पूरी तरह से सील, पढ़ें- राजधानी में कोरोना का पूरा अपडेट
Coronavirus: अमेरिका में एक दिन में सबसे ज्यादा लोगों की मौत, बीते 5 दिनों में 8713 लोगों ने गंवाई जान