जम्मू कश्मीर के राजौरी में पाकिस्तान ने किया सीजफायर का उल्लंघन
भारतीय सेना के प्रवक्ता ने बताया कि पाकिस्तानी सेना ने सुबह साढ़े आठ बजे के करीब नौशेरा सेक्टर में सीमा पार से बिना उकसावे के अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी.
जम्मू: पाकिस्तानी सैनिकों ने शनिवार को जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर बिना उकसावे के अंधाधुंध गोलीबारी की. भारतीय जवानों ने इसका मुंहतोड़ जवाब दिया. एक रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि कई घंटों तक जारी रहे झड़पों में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
भारतीय सेना के प्रवक्ता ने बताया कि पाकिस्तानी सेना ने सुबह साढ़े आठ बजे के करीब नौशेरा सेक्टर में सीमा पार से बिना उकसावे के अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तानी सैनिकों ने छोटे और मंझोले हथियारों से गोलीबारी की और मोर्टार दागे जिसके कारण निवासियों में डर का माहौल है.
इस साल जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) पर संघर्ष विराम उल्लंघन की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज हुई है. संघर्ष विराम उल्लंघन की 650 से अधिक घटनाओं में 15 सुरक्षा कर्मचारियों सहित 29 लोग मारे गए हैं.