जम्मू कश्मीर पंचायत चुनाव: BJP ने महिलाओं को 33 फीसदी से अधिक आरक्षण देने की घोषणा की
बिहार और मध्य प्रदेश जैसे कुछ राज्यों में पंचायत में पहले से ही महिलाओं के लिए 50 फीसदी आरक्षण है.
जम्मू: जम्मू कश्मीर में बीजेपी महिला मोर्चा की प्रमुख विजया राहतकर ने मंगलवार को कहा कि उनकी पार्टी महिला सशक्तिकरण का समर्थन करती है और यह राज्य में पंचायत स्तर पर महिलाओं को 33 फीसदी से कहीं अधिक आरक्षण देगी. इसकी स्वीकृति हाल ही में मिली है.
राहतकर ने कहा कि भारत में बीजेपी एकमात्र ऐसी पार्टी है जो महिलाओं को उनका वाजिब हक देती है. उन्होंने कहा, "संसद और निकाय संस्थाओं में हमारे पास सर्वाधिक महिला सदस्य हैं. यहां पंचायत चुनावों में महिलाओं के लिए 33 फीसदी आरक्षण है लेकिन हम इससे भी अधिक देने की कोशिश करेंगे जैसा कि हम समूचे देश में कर रहे हैं."
बिहार और मध्य प्रदेश जैसे कुछ राज्यों में पंचायत में पहले से ही महिलाओं के लिए 50 फीसदी आरक्षण है. जम्मू कश्मीर में पंचायत चुनाव आठ नवंबर और चार दिसंबर के बीच होने वाले हैं. साल 2011 से राज्य में पंचायत चुनाव नहीं हुए थे.
शहरी निकायों के चुनाव एक अक्तूबर और पांच अक्तूबर के बीच होने वाले हैं.
यह भी पढ़ें-
ABP News Exclusive: पीएनबी घोटाले के आरोपी मेहुल चोकसी ने हर सवाल का दिया जवाब
DUSU Election 2018: कल होगी वोटिंग, 13 सितंबर को आएंगे नतीजे
महाराष्ट्र: सीएम फडणवीस से उद्धव ने की मांग, मराठा प्रदर्शनकारियों के खिलाफ मामले वापस लें