जम्मू कश्मीरः 36 केंद्रीय मंत्रियों के दौरे पर पैंथर्स पार्टी ने उठाए सवाल, कहा- राजनीतिक रोटियां सेंक रही है बीजेपी
पैंथर्स पार्टी ने कहा कि 36 केंद्रीय मंत्री इन सात दिनों में जम्मू कश्मीर में 60 अलग अलग जगहों पर जायेंगे और वहां जाकर अपने राजनैतिक उद्देश्यों को हल करेंगे.
![जम्मू कश्मीरः 36 केंद्रीय मंत्रियों के दौरे पर पैंथर्स पार्टी ने उठाए सवाल, कहा- राजनीतिक रोटियां सेंक रही है बीजेपी Jammu and Kashmir Panthers Party raised questions on the visit of 36 Union Ministers जम्मू कश्मीरः 36 केंद्रीय मंत्रियों के दौरे पर पैंथर्स पार्टी ने उठाए सवाल, कहा- राजनीतिक रोटियां सेंक रही है बीजेपी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/01/20155823/national-panthers-party.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
जम्मूः जम्मू कश्मीर नेशनल पैंथर्स पार्टी ने केंद्र सरकार के जम्मू कश्मीर में चल रहे पब्लिक आउटरीच प्रोग्राम के चलते यहां पहुंच रहे केंद्रीय मंत्रियो के दौरों को राजनीति से प्रेरित बताया है. पार्टी ने आरोप लगाया है कि जम्मू कश्मीर के लोगों की भावनाओं को समझने के बजाए केंद्र सरकार जम्मू कश्मीर में अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने में लगी है.
केंद्र सरकार के जम्मू कश्मीर में शनिवार से जारी पब्लिक आउटरीच प्रोग्राम के तीसरे दिन जम्मू कश्मीर पैंथर्स पार्टी ने केंद्र सरकार के एक सप्ताह तक चलने वाले इस कार्यक्रम को राजनीति से प्रेरित बताया.
राजनीति चमकाने के लिए दौरा
पैंथर्स पार्टी ने कहा कि 36 केंद्रीय मंत्री इन सात दिनों में जम्मू कश्मीर में 60 अलग अलग जगहों पर जायेंगे और वहां जाकर अपने राजनैतिक उद्देश्यों को हल करेंगे. पार्टी ने आरोप लगाया कि मंत्रियो के इन दौरों से जम्मू कश्मीर की जनता की समस्याओ से कोई लेना देना नहीं है.
पार्टी ने कहा कि यह दौरे सिर्फ केंद्र सरकार अपनी राजनीति चमकाने के लिए करवा रही है. पार्टी ने यह भी आरोप लगाया कि जम्मू कश्मीर में चुनावों और यहां की विधानसभा की सीटों का परिसीमन न करवा कर बीजेपी जनता की भावनाओ की अनदेखी कर रही है.
'परिसीमन में अभी भी विफल'
पार्टी के मुताबिक संविधान और सुप्रीम कोर्ट के अनुसार अगर किसी प्रदेश में विधानसभा को भंग किया जाता है तो उसके बाद छह महीनो में उस प्रदेश में चुनाव करवाए जाने ज़रूरी है, लेकिन जम्मू कशमीर में ऐसा नहीं हुआ.
पार्टी के मुताबिक बीजेपी ने जम्मू कश्मीर में तीन साल से अधिक राज किया और केंद्र में वो 2014 से सत्ता में है लेकिन जम्मू कश्मीर में विधानसभा क्षेत्रो की परिसीमन नहीं हो रही है.
नीतीश की अगुआई में पटना की सड़कों पर सरपट दौड़ा घोड़ा, सड़क हुई जाम
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)