जम्मू कश्मीर: पीडीपी नेता अब्दुल गनी की आतंकियों ने गोली मारकर हत्या की
नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के पलुवामा में आतंकियों ने पीडीपी नेता अब्दुल गनी डार की गोली मारकर हत्या कर दी. अब्दुल गनी डार पुलवामा में पीडीपी के जिलाध्यक्ष थे.
आतंकियों ने अब्दुल गनी डार को पिंगलेना इलाके में गोली मारी. यह इलाका पुलवामा जिला मुख्यालय से करीब 31 किलोमीटर दूर है. गोली लगने के बाद उन्हें श्रीनगर के एसएमएचएस हॉस्पीटल में भर्ती कराया गया जहां उन्हें डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
कश्मीर के हालात पर चर्चा के लिए दिल्ली में सीएम कश्मीर के बिगड़े हालात के बीच जम्मू-कश्मीर की सीएम महबूबा मुफ्ती आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात करने के लिए दिल्ली में हैं.
सुबह करीब 10.30 बजे उन्होंने पीएम मोदी से मुलाकात की. करीब आधे घंटे तक उनकी बातचीत हुई. इसके बाद उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की.