जम्मू: देश के दूसरे राज्यों में काम कर रहे मजदूरों का वापस अपने प्रदेश जम्मू कश्मीर में पहुंचने का सिलसिला लगातार जारी है. वहीं पंजाब के रास्ते जम्मू पहुंच रहे यह मजदूर पंजाब की मेहमाननवाजी के कायल हो गए हैं.


सोमवार को जम्मू-पंजाब बॉर्डर पर कठुआ जिले के लखनपुर 1211 मजदूर पहुंचे. जबकि मंगलवार को यह आंकड़ा 129 रहा. पंजाब से जम्मू पहुंच रहे इन सभी लोगों को स्क्रीनिंग के बाद जरूरी क्वॉरंटाइन के लिए भेजा जा रहा है.


मंगलवार को जम्मू पहुंचे लोगों में से अधिकतर मजदूर है. जो जम्मू के राजौरी और पूँछ जिलों के रहने वाले हैं. इन मजदूरों का दावा है कि पंजाब सरकार ने इन्हें पंजाब के बटाला से सरकारी बसों से जम्मू के लखनपुर तक पहुंचाया. इस दौरान इन सभी मजदूरों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखते हुए पंजाब और लखनपुर के बीच बने करीब 400 मीटर के पुल को पैदल ही पार किया.


जम्मू कदम रखते ही यह लोग भावुक हो गए और कई लोगों की आंखें भी नम हो गयी. जम्मू पहुंचते ही इन मजदूरों ने पंजाब सरकार और जम्मू प्रशासन के हक में नारेबाजी की. जम्मू पहुंचते ही इन लोगों ने भारत माता की जय के भी नारे लगाए.


पढ़ें-


जम्मू-कश्मीर: कठुआ से मिला पहला कोरोना पॉजिटिव, अस्पताल में करवाया गया भर्ती


किम जोंग उन: जानिए, तानाशाह की उम्र, पत्नी और सत्ता के उच्च शिखर पर पहुंचने की कहानी