Lok Sabha Election 2024: 'नहीं लड़ूंगा चुनाव अगर...', सज्जाद लोन ने इंडिया अलायंस को दिया क्या ऑफर?
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के बीच जम्मू-कश्मीर पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के नेता सज्जाद लोन ने आर्टिकल 370 को बहाल करने को लेकर इंडिया अलायंस को एक ऑफर दिया है.
Sajjad Lone on Article 370: जम्मू-कश्मीर पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के नेता सज्जाद लोन ने शनिवार (27, अप्रैल) को बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि अगर विपक्ष आर्टिकल 370 को बहाल करने के लिए प्रतिबद्ध है तो वह लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे. इसी के साथ ही उन्होंने नेशनल कॉन्फ्रेंस पर लोगों को मूर्ख बनाने का आरोप लगाया
सज्जाद लोन ने कहा, ''नेशनल कॉन्फ्रेंस जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा बहाल करने की बात करके लोगों को मूर्ख बना रही है. नेशनल कॉन्फ्रेंस इंडिया गठबंधन का हिस्सा जरूर है, अगर वह विपक्षी गठबंधन को आर्टिकल 370 को बहाल करने की बात पर राजी करने के लिए तैयार करती है तो वह जम्मू-कश्मीर में चुनाव नहीं लड़ेंगे.''
सज्जाद लोन ने नेशनल कॉन्फ्रेंस पर साधा निशाना
सज्जाद लोन ने समाचार एजेंसी पीटीआई से बातचीत में कहा कि मेरे शब्दों को याद रखें, अगर वह आज एक बयान जारी करते हैं तो मैं अपना नामांकन पत्र वापस ले लूंगा, लेकिन अगर उन्होंने ऐसा नहीं किया तो नेशनल कॉन्फ्रेंस को लोगों से झूठ बोलना बंद कर देना चाहिए.
'सांसद बनने पर उठाऊंगा आवाज'
उन्होंने आगे कहा कि मैं ईमानदारी से मानता हूं कि जम्मू-कश्मीर के लोग इस लायक हैं कि उनकी आवाज 2019 के बाद सुनी जाए. अगर मैं चुना जाता हूं तो मैं उनकी आवाज बंद ऐसा करूंगा. बता दें कि सज्जाद लोन बारामूला लोकसभा सीट से जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं.
सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र के फैसले को रखा बरकरार
उल्लेखनीय है कि पिछले साल दिसंबर में सुप्रीम कोर्ट ने 5 अगस्त, 2019 से जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को रद्द करने के केंद्र के फैसले को बरकरार रखा था. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि आर्टिकल 370 एक अस्थायी प्रावधान था.