Terrorist Arrest: जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा क्षेत्र में पुलिस ने मंगलवार (05 नवंबर) को एक आतंकवादी सहयोगी को गिरफ्तार किया है. जिसका नाम आशिक हुसैन वानी है और उसके कब्जे से 01 पिस्तौल, 01 मैगजीन और 07 जिंदा राउंड बरामद की गई. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.


हंदवाड़ा पुलिस के अनुसार, पुलिस स्टेशन हंदवाड़ा के बोंगम चोगुल जंक्शन पर घेराबंदी और तलाशी अभियान के दौरान पुलिस ने 22RR और 92 BN सीआरपीएफ (CRPF) के साथ मिलकर एक आतंकवादी सहयोगी को गिरफ्तार किया है. आशिक हुसैन वानी के पिता का नाम अबुल करीम वानी है और ये तुज्जर शरीफ सोपोर का रहने वाला है. इस संबंध में संबंधित धाराओं के तहत तहत एफआईआर नंबर 200/2024 दर्ज कर दर्ज किया गया है और जांच जारी है. सुरक्षाबलों की यह कार्रवाई इलाके में आतंकवाद के खिलाफ लगातार चल रहे मुहिम का हिस्सा है.


3 नवंबर को हुआ था श्रीनगर में ग्रेनेड हमला


जम्मू और कश्मीर के श्रीनगर में रविवार (03 नवंबर, 2024) को हुए बड़े ग्रेनेड हमले के बाद जम्मू-कश्मीर के उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा ने सुरक्षा बलों से आतंकवादियों को कड़ा जवाब देने को कहा था. जिसके बाद ये मामला सामने आया है.


क्या बोले थे उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा ?


श्रीनगर ग्रेनेड हमले के बाद जम्मू-कश्मीर के उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा ने एक हाई लेवल बैठक की थी. जिसमें उन्होंने कहा था कि जम्मू-कश्मीर में जो आतंकी संगठन सक्रिय हैं, उनके खात्मे के लिए सुरक्षा एजेंसियों को खुली छूट है. उन्होंने श्रीनगर में ग्रेनेड हमले के बारे में डीजीपी नलिन प्रभात और सुरक्षा एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारियों से बात की थी.


उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा ने सुरक्षा अधिकारियों को आतंकवादियों और उनके सहयोगियों को कड़ा जवाब देने के निर्देश देते हुए कहा था "नागरिकों पर हमला करने वालों को भारी कीमत चुकानी पड़ेगी. आपको आतंकी संगठनों को कुचलने की पूरी आजादी है और इस मिशन को पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़नी है."


ये भी पढ़ें: J&K: जम्मू और कश्मीर में LeT कमांडर को ढेर करने का बिस्कुट से क्या रहा कनेक्शन? अब सामने आई असल बात