जम्मू कश्मीर: हिज़्बुल मुजाहिदीन से जुड़े दो आतंकियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, हथियार बरामद
जम्मू कश्मीर पुलिस ने हिज़्बुल मुजाहिदीन के जुड़े दो आतंकियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके कब्ज़े से हथियार भी बरामद किए गए है. मिली जानकारी के अनुसार मामले में और गिरफ्तारियां हो सकती है.
जम्मू कश्मीर पुलिस ने उत्तरी कश्मीर के बारामुल्ला ज़िले में हिज़्बुल मुजाहिदीन के जुड़े दो आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के मुताबिक उनके कब्ज़े से हथियार बरामद किए गए है. दोनों को बारामूला के उरी के पास एक नाके पर गिरफ्तार किया गया.
बारामुला के एसएसपी रईस मोहम्मद के मुताबिक सोमवार दोपहर को उरी के बोनियार इलाके में एक नाका लगाया था जिस के दौरान एक गाड़ी में सवार दो संदिग्ध लोगों को रोका गया. रोके गए लोगों की तलाशी के दौरान उनके पास से 2 चीनी सख्त के ग्रैंड बरामद किये.
पकड़े गए दोनों लोग हिज़्बुल मुजाहिदीन के साथ जुड़े हैं
पकड़े गए दोनों लोगो की पहचान लियाक़त अहमद और अख्तर अहमद के तैर पर हुई. दोनों उरी के नामब्ला और बोनियार के रहने वाले हैं. पुलिस के अनुसार दोनों हिज़्बुल मुजाहिदीन के साथ जुड़े हैं और सरहद पार से हथियारों की समुगलिंग में शामिल थे.
मामले में और गिरफ्तारी की संभावना
पुलिस के अनुसार पकड़े गए दोनों लोग पिछले कई सालों से सरहद पार से हथियारों की तस्करी करते रहे है और विभिन आतंकी संगठनो में वितरित करते आये है. पुलिस अब उनके बाकी कांटेक्ट और सरहद पार उनके आकाओं के बारे में जानकारी हासिल करने में जुटी हुई है. आने वाले दिनों में इस केस में और भी कुछ गिरफ्तारियां होने की भी संभावना है.
यह भी पढ़ें.
देश के इन 8 राज्यों में कोरोना वायरस से बदतर हालात, 1 लाख से ज्यादा एक्टिव कोविड-19 केस