Jammu Kashmir : नए साल के पहले दिन जम्मू के सिद्धरा में हुए आतंकी हमले की जांच में जुटी एजेंसी ने चेतावनी दी है. एजेंसी ने कहा है कि पाकिस्तान के इशारे पर आतंकी जम्मू में 26 जनवरी से पहले किसी बड़ी वारदात को अंजाम दे सकते हैं, जिसके लिए आतंकी जम्मू में किराएदार बनकर रह सकते हैं. खुफिया एजेंसियों के अलर्ट के बाद जम्मू के डीएम ने शहर में किरायेदारों का वेरिफिकेशन अनिवार्य कर दी है, जिसके बाद अब पुलिस जम्मू में एक्शन मोड में है.


इस साल 26 जनवरी से पहले पाकिस्तान जम्मू में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देना चाहता है. नए साल के शुरू होते ही पाकिस्तान अपने मंसूबों को अंजाम देने की कोशिश कर रहा था. हालांकि सुरक्षाबलों ने उन मंसूबों को नाकाम कर दिया. जिस ट्रक में सवार होकर आतंकी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे, सुरक्षाबलों ने जम्मू के सिद्धरा इलाके में चार आतंकियों को उसी ट्रक में मार गिराया. 


पाकिस्तान बड़ी घटना को अंजाम दे सकता है


इस हमले की जांच में जुटी एजेंसियों ने अलर्ट जारी करते हुए चेताया है कि 26 जनवरी से पहले पाकिस्तान फिर किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकता है. जिसके लिए वह अपनी आतंकियों या आतंकियों के मददगारों को जम्मू में बतौर किराएदार किसी मकान में ठहरा सकता है. सुरक्षा एजेंसियों के इस अलर्ट के बाद जम्मू के डीएम ने एक आदेश जारी कर जिले के सभी मकान मालिकों या किराए पर जमीन देने वालों को अपने किरायेदारों की वेरिफिकेशन कराने को कहा है.


जनता का भी मिल रहा है समर्थन 


26 जनवरी के चलते सुरक्षा के मद्देनजर अब पुलिस ने डीएम के इन आदेशों को सख्ती से लागू करने के लिए व्यापक मुहिम छेड़ दी है. जम्मू पुलिस न केवल शहर में जगह-जगह अनाउंसमेंट करा कर लोगों को अपनी किरायेदारों की वेरिफिकेशन कराने के लिए कह रही है बल्कि इसके साथ ही घर-घर जाकर किरायेदारों के बारे में जानकारी जुटा रही है. वहीं जिला के डीएम के आदेशों की अवहेलना करने वाले करीब 15 मकान मालिकों के खिलाफ अब तक जम्मू पुलिस के मामले भी दर्ज किए हैं. पुलिस की इस मुहिम को जनता का भी समर्थन मिल रहा है. सिद्धरा के बाद जम्मू के राजौरी में हुए आतंकी हमलों से घबराए लोगों का दावा है कि पुलिस की यह कदम कहीं ना कहीं आतंक पर प्रहार करेंगे.




ये भी फढ़ें : बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का कार्यकाल बढ़ाया गया, जानें कब तक रहेंगे पार्टी चीफ?