जम्मू: लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंद बच्चों की पढ़ाई पर कोई असर ना पड़े इसके लिए जम्मू पुलिस ने शनिवार को ऐसे बच्चों में किताबें और स्टेशनरी बांटी. इसके साथ ही पुलिस ने इन जरूरतमंदों को लॉकडाउन के दौरान घरों में ही बैठने की हिदायत भी दी.


जम्मू पुलिस ने ऑपरेशन 'we care' के तहत शहर के गाड़ीगढ़ इलाके की झोपड़पट्टी में रह रहे परिवारों के बच्चों में किताबें, नोटबुक, पेन, पेंसिल और दूसरी स्टेशनरी सामग्री बांटी. इसके साथ ही पुलिस ने इन बच्चों में खाने पीने का सामान भी बांटा. पुलिस के मुताबिक इस पहल के जरिये इन इलाकों में रह रहे लोगों तक कोरोना वायरस से बचाव को लेकर जरूरी एतिहयात बरतने को कहा. पुलिस ने इन इलाकों में रह रहे लोगों से घरों में रहने की अपील की.


वहीं, इन परिवरों के बच्चों को घरों में व्यस्त रखने के लिए पुलिस ने उनके माता पिता से इन बच्चों को घरों के अंदर ही खेल कूद और दूसरी गतिविधियों में उलझाए रखने को कहा. पुलिस ने इन बच्चों के अभिभावकों को यह हिदायत भी दी कि वो बच्चों को नोटबुक या ड्राइंग बुक देकर भी उन्हें घरों के अंदर रख सकते हैं और उन्हें इन बुक्स में रंग भरने को कह सकते हैं.


यह भी पढ़ें-


देश में लॉकडाउन बढ़ना लगभग तय, पीएम मोदी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मौजूद ज्यादातर मुख्यमंत्रियों ने की अपील