पुलिस ने अनंतनाग में एक नाका चेकिंग के दौरान एक कार से हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है. जानकारी के मुताबिक, मंगलवार की रात नाका पार्टी को देख वाहन चालक गाड़ी छोड़ मौके फरार हो गया जिसके बाद पुलिस ने कार से हथियार और गोला-बारूद बरामद किए.
पुलिस के मुताबिक अब तक ये साफ नहीं हो सका है कि ये हथियार किस संगठन के लिए ट्रांसपोर्ट किए जा रहे थे. दरअसल, आतंकी हिंसा में बढ़ोतरी के बाद नए सिरे से सुरक्षा बलों ने पूरे दक्षिण कश्मीर में आतंकवाद विरोधी अभियान तेज कर दिया है.
हवा में राउंड फायरिंग से भागा चालक
जम्मू-कश्मीर पुलिस के मुताबिक, अनंतनाग पुलिस की एक टीम महमोदाबाद डूरू इलाके के पास रात में वाहनों की तलाशी कर रही थी. चेकिंग के दौरान विपरीत दिशा से आ रहा एक वाहन पुलिस पार्टी देख फरार होने की कोशिश कर रहे थे. पुलिस टीम ने हवा में कुछ राउंड फायरिंग की लेकिन वाहन का चालक अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया.
एके-56 समेत कई हथियार बरामद
अज्ञात व्यक्ति द्वारा छोड़े गए वाहन की जांच करने पर एक लाल रंग का बैग बरामद किया गया जिसमें भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद था. बैग से एक एके-56 (शॉर्ट बैरल), दो एके मैगजीन, 2 पिस्टल, तीन पिस्टल मैगजीन, छह हैंड ग्रेनेड, एके-47 के 44 राउंड, 9 एमएम के 58 राउंड बारूद और एक स्लिंग बरामद किया गया. थाना दूरू अनंतनाग में कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया और भागने वाले व्यक्ति की तलाश के लिए अलर्ट जारी किया गया है.
पुलिस को वाहन के मालिक के बारे में कुछ सुराग मिले हैं और वो उस संदिग्ध का पता लगाने की कोशिश कर रही है जो आतंकवादी हथियारों की खेप ले जा रहा था.
यह भी पढ़ें.
LIC IPO: एलआईसी आईपीओ की टाइमिंग को लेकर DIPM और इंवेस्टमेंट बैंकर्स के बीच मुलाकात संभव
ये खाता रखने वालों को मिलता है 10 हजार रुपये तक का फायदा, अकाउंट में बैलेंस ना हो तो भी मिलेगा लाभ