जम्मू: जम्मू के सीमावर्ती ज़िले पुंछ में बाइक चलाने वाले लोगों और ख़ास तौर पर युवाओं में हेलमेट पहनने के प्रचलन को बढ़ाने के लिए बुधवार को पुलिस ने एक अनोखी पहल की. इस पहल के तहत बिना हेलमेट पहने युवाओं का चालान नहीं काटा गया बल्कि उन्हें पुलिस ने हेलमेट गिफ्ट में दिए. पुंछ पुलिस के मुताबिक ऐसे करीब 200 हेलमेट बाइक चलने वालों और ख़ासतौर पर युवाओं को गिफ्ट किये गए ताकि उनमें ज़िम्मेदारी की भावना जगाई जा सके. पुलिस के मुताबिक पिछले कुछ समय से पुंछ के युवाओं में हेलमेट न पहनने का चलन फैशन बन गया था. यह बाइक चलाने वालों की सुरक्षा के लिए एक बड़ा खतरा था.
पुंछ में बाइक चलाने वालों को हेलमेट पहनने के महत्व को समझाने के लिए यह कदम उठाया गया. पुलिस के मुताबिक युवा बाइक सवारों को हेलमेट गिफ्ट देने के साथ ही उन्हें ट्रैफिक नियमों का पालन करने की हिदायत भी दी गयी. गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में आंकड़ों की अगर बात करे तो यहां पर आतंकवाद से अधिक लोग सड़क दुर्घटनाओं में मारे जाते है. यहां सड़क दुर्घटनाओं में जितने लोग शहरों में जान गंवाते हैं, उससे अधिक पहाड़ी इलाकों में हुए हादसों में अपनी जान से हाथ धो बैठते हैं.
जानकारों की मानें तो पुराने वाहनों का सड़कों पर चलना, ख़राब सड़कों के साथ-साथ लोगों में ट्रैफिक नियमों के पालन की कमी इन हादसों की प्रमुख वजह है. वहीं, ट्रैफिक विभाग में अफसरों और जवानों की कमी और वाहनों की लगतार बढ़ती संख्या भी सड़क हादसों की वजह है. जम्मू-कश्मीर पुलिस पिछले कुछ समय से लोगों को हेलमेट गिफ्ट कर उन्हें ट्रैफिक नियमों का पालन करने का सन्देश दे रही है.
यह भी पढ़ें-
इस साल भी नहीं होगी निर्भया के दोषियों को फांसी, माता-पिता 7 साल से कर रहे हैं इंतजार