(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
भारतीय सेना ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ में बढ़ाई ऑपरेशंस की क्षमता, ऊंचे इलाकों में लगातार हो रही पेट्रोलिंग
Indian Forces Operations In Poonch: भारतीय सेना ने पिछले कुछ समय में जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा व्यवस्था को और भी मजबूत किया है. पुंछ लिंक अप डे पर उत्तरी कमान के प्रमुख ने इस बारे में जानकारी दी.
Jammu And Kashmir: भारतीय सेना ने दावा किया है कि पिछले कुछ समय में सेना ने जम्मू कश्मीर में अपने ऑपरेशंस की क्षमता और प्रभाव को बहुत बढ़ाया है. जम्मू कश्मीर के पहाड़ी के ऊंचे इलाके में भी पेट्रोलिंग और पोस्ट को तैयार करने की कार्रवाई भी की गई है.
जम्मू में भारतीय सेना के उत्तरी कमान के प्रमुख लेफ्ट जनरल एम वी सुचिंद्र कुमार ने पुंछ लिंक अप डे पर अपने संबोधन के दौरान कहा कि राजौरी और पुंछ में जो बचा हुआ आतंकवाद है उसे भी अच्छी तरह जानते हैं और यह आतंकवाद बाहरी ताकतों की वजह से है. उन्होंने कहा कि उनके दृष्टिकोण से इस बात को मद्देनजर जरूर रखना चाहिए कि भारतीय सेना, पुंछ के अवाम, पुलिस और सिविल एजेंसीज राजौरी और पुंछ में केवल अमन चाहते हैं और अमन का प्रयास करते रहेंगे.
भारतीय सेना ने बढ़ाई ऑपरेशंस की क्षमता
भारतीय सेना के उत्तरी कमान के प्रमुख ने आगे कहा कि पिछले कुछ समय में आप सभी ने देखा है कि भारतीय सेना ने अपने ऑपरेशंस की क्षमता और प्रभाव को बहुत बढ़ाया है. उन्होंने कहा कि राजौरी और पुंछ की माउंटेन रिजीज के ऊपरी इलाकों यानी की पहाड़ी की ऊंचाई के इलाके में भारतीय सेना ने गश्त बढ़ा दी है और यहां कुछ पोस्ट्स को भी तैयार किया गया है.
उत्तरी कमान के सेना प्रमुख ने कहा कि सबसे संतुष्टि की बात यह है कि इस सारी कार्यवाही में अवाम और सुरक्षा बलों को जो मिला है वह एक नए दर्जे पर पहुंच चुका है. उत्तरी सेना प्रमुख ने पुंछ लिंक अप डे के अवसर पर लोगों को बधाई दी और कहा कि सेना और अवाम के बलिदान और बहादुरी की बेहतरीन कहानी है जो सेना और आम जनता के सहयोग का जीता जागता उदाहरण है.
यह भी पढ़ें