जम्मू: कोरोना वायरस महामारी से लोगों को बचाने के लिए जम्मू की जेल में बंद कैदियों ने भी बीड़ा उठाया है. जम्मू के अंबफला जेल में बंद कैदियों ने अब तक 20 हजार से अधिक मास्क बनाए हैं. अंबफला जेल प्रसाशन की माने तो इस जेल में कैदियों के लिए शुरू किए गए सिलाई केंद्र में अब कोरोना के खतरे से निपटने के लिए जरूरी फेस मास्क बनाए जा रहे हैं.
दरअसल, जेल में इस सिलाई केंद्र को कुछ साल पहले इस जेल में बंद कैदियों को हुनरमंद बनाने के लिए शुरू किया गया था. कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए अब इस केंद्र में सिर्फ मास्क बनाये जा रहे हैं. जेल प्रशासन की माने तो कैदी दिन रात मेहनत कर के मास्क बना रहे हैं. जिन्हें विभिन्न सरकारी विभागों को सप्लाई किया जा रह है.
इस जेल में बंद कैदी अब कोरोना वायरस के खिलाफ जारी जंग में अपना सहयोग देकर इस सिलाई केंद्र में मास्क बना रहे हैं. प्रशासन की माने तो करीब एक महीने पहले शुरू हुई इस कवायद में अब तक तक यह कैदी 20 हजार से अधिक मास्क बना चुके हैं. इन मास्क्स को बनाने के लिए जरूरी सामान जेल पुलिस ने पंजाब से खास तौर से मंगवाया है.
ये भी पढ़ें-
बिहार: तपती धूप में अपने 11 महीने के बच्चे के साथ ड्यूटी कर रही हैं बिहार महिला पुलिसकर्मी
पालघर में हुई साधुओं की हत्या मामले के दो आरोपियों का बीजेपी से संबंध- महाराष्ट्र कांग्रेस