श्रीनगरः जम्मू जिला प्रशासन ने सभी स्कूलों और कॉलेजों को सोमवार को ऐहतियातन बंद रखने के लिए आदेश जारी किया है. इस बात की जानकारी अधिकारियों ने दी. जम्मू की उपायुक्त सुषमा चौहान ने रविवार रात कहा, " सभी निजी तथा सरकारी स्कूलों और कॉलेजों को ऐतहियातन बंद रखने की सलाह दी गयी है." अधिकारियों ने कहा कि जम्मू-कश्मीर की स्थिति को देखते हुए यह कदम उठाया गया है, जहां खतरे की आशंका के कारण सुरक्षा बलों की तैनाती कई गुणा बढ़ा दी गई है.


उन्होंने कहा कि इससे पहले जम्मू क्षेत्र, विशेषकर सीमावर्ती राजौरी और पुंछ जिलों में रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) समेत अतिरिक्त अर्धसैनिक बल तैनात कर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.


राज्य की स्थिति को देखते हुए प्रदेश के दो बड़े नेताओं को नजरबंद कर दिया गया है. पीडीपी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला को नजरबंद कर दिया गया है. राज्य भर में धारा 144 लागू कर दिया गया है.


देर रात जम्मू कश्मीर में बड़ी हलचल, जानें बड़े नेताओं की नजरबंदी से लेकर अब तक क्या हुआ ?


J&K: श्रीनगर में सुरक्षाबल मुस्तैद, जानिए अभी क्या हैं हालात ? ग्राउंड रिपोर्ट