अनंतनाग: जम्मू कश्मीर पुलिस ने अनंतनाग से हथियारों के साथ एक प्राइवेट गाड़ी के ड्राइवर को गिरफ्तार किया है. यह गिरफ्तारी एक नाके पर हुवी जहां पर सुरक्षा बल गाड़ियों की तलाशी ले रहे थे. घटना दक्षिण कश्मीर के कोकरनाग इलाके की है.


पुलिस के अनुसार एक ख़ुफ़िया झंकारी के आधार पर सुरक्षा बलों ने जगह जगह नाके लगाए थे. इसी दौरान कोकरनाग के लोहार सिंजी गोंडल गाओं के पास बने नाके पर कई गाड़ियों को रोका गया. तलाशी के दौरान एक सूमो गाड़ी जिसका नंबर JK03B 0733 को नाके पर रोका गया.


तलाशी के दौरान गाड़ी से एक हैंड ग्रेनेड और AK-47 की 15 गोलिया बरामद हुई जिसके बाद ड्राइवर को गिरफ्तार किया गया. ड्राइवर की पहचान साईंजी कोकरनाग के रहने वाले वसीम अहमद के तौर पर की गयी.


पुलिस अभी जांच कर रही है कि यह हथियार कहां से लाये गए थे और किस संगठन के लिए आये थे.


जामिया की रेसीडेंशियल कोचिंग अकादमी से 34 छात्रों ने पास की सिविल सर्विस मेन परीक्षा 2020