Jammu and Kashmir: 'सेब से भरा ट्रक ले जा रहा था ड्राइवर, अचानक पलटा तो....' जानें फिर क्या हुआ वहां
Jammu-Srinagar Highway: जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर जैसे ही सेब से भरा ट्रक पलटा वैसे ही ट्रक चालक समेत अन्य लोगों ने मदद के लिए आगे हाथ बढ़ाया.
Jammu and Kashmir: देश भर में आम है कि अगर किसी तरह का सामान ले जा रहे वाहन का एक्सीडेंट हो जाए तो आस-पास के लोग उस ट्रक के माल को लूटने में लग जाते है, लेकिन सोमवार (2 अक्टूबर) की सुबह जम्मू- श्रीनगर राजमार्ग पर अलग ही नजारा देखने को मिला. रामबन के नचलना इलाके में सेब के बक्सों से भरा ट्रक पलट गया तो लूट मार के बदले सड़क पर चले रहे ट्रक और लारी चालकों, यात्रियों और ट्रैफिक पुलिस के जवानों ने मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया और ट्रक में से सारे सेब के बक्से सुरक्षित बाहर निकाल कर सड़क के किनारे रखे.
जिला आयुक्त ने ट्वीट कर किया धन्यवाद
ट्रैफिक पुलिस ने ट्रक को सीधा करके सड़क को यातायात के लिए खोला और ट्रक चालक और सेब कारोबारी को लाखों का नुकसान होने से बचाया. एक ट्रक में आम तौर पर 25-30 लाख रूपये की कीमत के फल होते हैं. घटना का वीडियो खुद रामबन के जिला आयुक्त मसरत जिया ने सोशल मीडिया माध्यम एक्स पर शेयर किया और लिखा- ''एनएच-44 पर नचलाना में एक खराब ट्रक से फलों की पेटियां सुरक्षित करने में यात्री, ड्राइवर यातायात और पूर्व पुलिस, सेना और अर्धसैनिक बलों के साथ शामिल हुए, इसके लिए धन्यवाद...'
Event of the Day: Passengers, drivers join Traffic & Ex Police, Army & Paramilitary forces in securing fruit boxes from turtled truck at Nachlana on NH-44. Thank you. @diprjk @OfficeOfLGJandK @DrJitendraSingh @Rameshkumarias @mussarat_zia pic.twitter.com/91yudD9GUq
— Mussarat Zia (@mussarat_zia) October 2, 2023
जम्मू कश्मीर ट्रैफिक पुलिस ने भी घटना का वीडियो अपने हैंडल से जारी कर सड़क के बंद होने और खुलने की पूरी कहानी बताते हुए पोस्ट किया. शायद यह घटना बाकी देश के लोगो के लिए एक मिसाल है और यह शिक्षा देती है कि थोड़े से प्रयास से कोई भी काम हो सकता है.
J&K Traffic Cops helping in deloading apple boxes from accidental truck at Nachlana, Banihal on NH-44 @JmuKmrPolice@JKTransportDept@OfficeOfLGJandK@Divcomjammu
— J&K Traffic Police (@Traffic_hqrs) October 2, 2023
@DivisionalComm1@ZPHQJammu@igpjmu@diprjk@ddnews_jammu@ddnewsSrinagar@ddnewsladakh pic.twitter.com/wjpUzyKynR
यह भी पढ़ें:-