Jammu and Kashmir: देश भर में आम है कि अगर किसी तरह का सामान ले जा रहे वाहन का एक्सीडेंट हो जाए तो आस-पास के लोग उस ट्रक के माल को लूटने में लग जाते है, लेकिन सोमवार (2 अक्टूबर) की सुबह जम्मू- श्रीनगर राजमार्ग पर अलग ही नजारा देखने को मिला. रामबन के नचलना इलाके में सेब के बक्सों से भरा ट्रक पलट गया तो लूट मार के बदले सड़क पर चले रहे ट्रक और लारी चालकों, यात्रियों और ट्रैफिक पुलिस के जवानों ने मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया और ट्रक में से सारे सेब के बक्से सुरक्षित बाहर निकाल कर सड़क के किनारे रखे.
जिला आयुक्त ने ट्वीट कर किया धन्यवाद
ट्रैफिक पुलिस ने ट्रक को सीधा करके सड़क को यातायात के लिए खोला और ट्रक चालक और सेब कारोबारी को लाखों का नुकसान होने से बचाया. एक ट्रक में आम तौर पर 25-30 लाख रूपये की कीमत के फल होते हैं. घटना का वीडियो खुद रामबन के जिला आयुक्त मसरत जिया ने सोशल मीडिया माध्यम एक्स पर शेयर किया और लिखा- ''एनएच-44 पर नचलाना में एक खराब ट्रक से फलों की पेटियां सुरक्षित करने में यात्री, ड्राइवर यातायात और पूर्व पुलिस, सेना और अर्धसैनिक बलों के साथ शामिल हुए, इसके लिए धन्यवाद...'
जम्मू कश्मीर ट्रैफिक पुलिस ने भी घटना का वीडियो अपने हैंडल से जारी कर सड़क के बंद होने और खुलने की पूरी कहानी बताते हुए पोस्ट किया. शायद यह घटना बाकी देश के लोगो के लिए एक मिसाल है और यह शिक्षा देती है कि थोड़े से प्रयास से कोई भी काम हो सकता है.
यह भी पढ़ें:-