जम्मू: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में पुलिस ने लोगों से सैनिकों की वर्दी जैसा परिधान पहनने से बचने को कहा है. दुकानदारों को भी ऐसी पोशाक नहीं बेचने की सलाह दी गयी है क्योंकि आतंकी अपने नापाक मंसूबे को अंजाम देने के लिए इस तरह की पोशाक का इस्तेमाल कर सकते हैं. किश्तवाड़ के युवाओं को भी जागरूकता फैलाने के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने और सेना की पोशाक और औजारों का दुरूपयोग रोकने के लिए अभियान चलाने को कहा गया है.
किश्तवाड़ पुलिस ने एक बयान में कहा, ''आम लोगों से अपील की जाती है कि सेना की वर्दी की तरह के परिधान पहनने से बचें. दुकानदारों को भी सलाह दी जाती है कि सेना की वर्दी वाली पोशाक नहीं बेचें क्योंकि राष्ट्रविरोधी तत्व या आतंकवादी ऐसी पोशाक पहनकर अपने नापाक मंसूबे को अंजाम दे सकते हैं.''
सेना की पोशाक बेचने में दिलचस्पी रखने वाले व्यापारियों या दुकानदारों को केवल मंजूर इलाके में दुकान चलाने के लिए स्थानीय थाने से संपर्क करने को कहा गया है.
कर्नाटक के सियासी घटनाक्रम पर लोकसभा में हंगामा, राहुल गांधी ने भी लगाए नारे
यह भी देखें