जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी, हिजबुल का आतंकी गिरफ्तार
सुरक्षा बलों ने जम्मू कश्मीर के अनंतनाग से हिजबुल मुजाहिदीन के एक आतंकी को गिरफ्तार कर लिया है. आतंकी कुछ दिनों पहले ही आतंगी संगठन में शामिल हुआ था.
![जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी, हिजबुल का आतंकी गिरफ्तार Jammu and Kashmir: security forces arrested Hizbul terrorist from Anantnag जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी, हिजबुल का आतंकी गिरफ्तार](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/06/18134106/jammu.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: जम्मू- कश्मीर में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है. सुरक्षा बलों ने हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकी इमरान नबी को गिरफ्तार किया है जो कुछ दिन पहले ही आतंकी संगठन में शामिल होने के लिए घर से भाग गया था.
एमएससी कर चुके इमरान ने अपने घर वालों को फोन कर संगठन में शामिल होने की सूचना दी थी जिसके बाद से लगातार उसकी खोजबीन की जा रही थी. इमरान किसी लड़ाई में घायल हुआ था और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती हुआ था जहां सुरक्षा बलों ने उसे गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से एक पिस्टल और कुछ गोलियां भी बरामद की गई हैं.
बता दें कि पिछले कुछ दिनों में 27 आतंकवादियों को सुरक्षा बलों ने मार गिराया है, जिसके कारण हताश हो कर आतंकवादी अब निर्दोष लोगों को निशाना बना रहे हैं. ये जानकारी जम्मू-कश्मीर पुलिस के महानिदेशक दिलबाग सिंह ने दी है. सिंह ने कहा,‘कश्मीर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए हमने पिछले 16 से 17 दिनों में 27 आतंकवादियों को मार गिराया है. ये आतंकवादी लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद और हिजबुल मुजाहिदीन से जुड़े थे. वे अब हताश हो कर निर्दोष लोगों को अपना निशाना बना रहे हैं.’
गलवान घाटी में झड़प : थल सेना, नौसेना, वायु सेना ने बढ़ायी चौकसी, एलएसी पर हाई अलर्ट कांग्रेस प्रवक्ता पद से हटाए गए संजय झा, पार्टी की कार्यशैली पर खड़े किए थे सवालट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)