जम्मू कश्मीर: सुरक्षाबलों ने आंतकियों का ठिकाना किया ध्वस्त, हथियारों का जखीरा बरामद
खुफिया जानकारी के आधार पर जम्मू के पुंछ जिले में सेना, मेंढर पुलिस और जम्मू-कश्मीर पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने यह हथियारों का जखीरा बरामद किया है.
जम्मू: सुरक्षाबलों ने जम्मू के पुंछ जिले में आतंकियों का एक ठिकाना ध्वस्त कर बड़ी मात्रा में गोला-बारूद और हथियार बरामद किए हैं. हथियारों का यह जखीरा पुंछ से जम्मू संभाग के कई अंदरूनी इलाकों में सप्लाई किया जाना था.
पुंछ पुलिस के प्रवक्ता के मुताबिक एक खुफिया जानकारी के आधार पर जम्मू के पुंछ जिले में सेना, मेंढर पुलिस और जम्मू-कश्मीर पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने यह हथियारों का जखीरा बरामद किया.
दरअसल, सुरक्षा बल पिछले काफी समय से इलाके में आतंकियों और उनके मददगारों के ऊपर नजर बनाए हुए थे. इस दौरान सुरक्षाबलों ने आतंकियों के लिए हथियार सप्लाई करने वाले कई कुरियरों पर भी नजर रखनी शुरू कर दी.
यह कुरियर आतंकियों द्वारा भेजे गए हथियारों को जम्मू के कई आंतरिक इलाकों में भेजने की फिराक में थे. इस गोला बारूद का इस्तेमाल आतंकी जम्मू कश्मीर में तेजी से लौट रही शांति को भंग करने के लिए करने वाले थे.
आतंकियों के जिस ठिकाने को ध्वस्त किया गया है वहां से पुलिस को 3 चीनी पिस्तौल, 6 पिस्टल मैगज़ीन, 70 पिस्टल राउंड, 11 हैंड ग्रेनेड, एक वायरलेस सेट, एक आईडी, दो बैटरी, दो झंडे, एक मोबाइल फोन, एक चार्जर, एक पेनड्राइव और आईडी बनाने का कुछ सामान मिला है. इस मामले में पुलिस ने अभी तक 2 लोगों को हिरासत में लिया है.
यह भी पढ़ें: