जम्मू: कश्मीर घाटी में सक्रिय अलग-अलग आतंकी संगठनों द्वारा जम्मू के किश्तवाड़ जिले में आतंक को फिर से जिंदा करने की कोशिशों को झटका देते हुए सुरक्षाबलों इलाके में एक आतंकी ठिकाने को ध्वस्त कर दिया है. इस आतंकी ठिकाने से सुरक्षाबलों को बड़ी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद मिला है.


बीते कुछ समय से ही आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा जम्मू के किश्तवाड़ जिले में आतंक को फिर से जिंदा करने की कोशिशों में लगे हैं. सुरक्षाबलों ने हाल ही में किश्तवाड़ जिले में चलाए गए कई आतंकी विरोधी अभियानों में कई आतंकियों और उनके मददगारों को मार गिराया है.

सेना और जम्मू पुलिस ने चलाया सर्च ऑपरेशन


आतंकी अपने मंसूबों में कामयाब ना हो इसके लिए सुरक्षा बल लगातार किश्तवाड़ जिले में तलाशी और कांबिंग ऑपरेशन जारी रखे हुए हैं. इसी कड़ी में गुरुवार को सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस ने एक साझा सर्च ऑपरेशन चलाया. इस सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों को आतंकियों का एक ठिकाना मिला, जिसमें आतंकियों ने भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद छुपाए थे.


हथियार किए बरामद


इस गुफा नुमा आतंकी ठिकाने से सुरक्षाबलों को एक एके 56 राइफल, एक मैगजीन, 27 ऐके राउंड्स, एक अंडर बैरल ग्रेनेड लॉन्चर, एक 9mm पिस्टल, एक पिस्टल मैगजीन और पिस्तौल के छह राउंड बरामद किए हैं. आतंकियों के इस ठिकाने को ध्वस्त करने से इस इलाके में आतंक को सक्रिय करने की कोशिशों में लगे आतंकी संगठनों को एक बड़ा झटका लगा है. सुरक्षा बलों का दावा है कि भविष्य में भी इस तरह के ऑपरेशन जारी रहेंगे.


ये भी पढ़ें


पूर्व आईएएस शाह फैसल के खिलाफ पीएसए हटाया गया, उमर अब्दुल्ला बोले- मैं खुश हूं

Unlock-1: जम्मू में 8 जून से फिर से खुल सकते हैं कुछ धार्मिक स्थल, तैयारी शुरू