Terrorism In Kashmir: जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) से आतंकवादियों (Terrorists) का पूरी तरह से सफाया करने के लिए सेना का ऑपरेशन ऑल आउट (Operation All Out) जारी है. घाटी में सेना एक के बाद एक आतंकियों को मार गिरा रही है. ताजा जानकारी के मुताबिक सेना ने इस साल जनवरी से लेकर अब तक घाटी में 118 आतंकियों को मुठभेड़ में मार गिराया है, इसमें 32 विदेशी आतंकी भी शामिल हैं. जम्मू कश्मीर में 15 जून से अब तक 9 आतंकियों को ढेर किया जा चुका है. इस बीच सुरक्षाबलों ने सात आतंकियों को गिरफ्तार भी किया है. घाटी में कश्मीरी हिंदू (Kashmiri Hindu) को लेकर टारगेट किलिंग (Target Killing) की घटनाएं बढ़ने के बाद से सेना के ऑपरेशन ऑल आउट में भी तेजी आई है. सेना के इस विशेष ऑपरेशन से आतंकी लगातार हताशा के दौर में है. बावजूद इसके पाकिस्तान आतंकी साजिश रचने से बाज नहीं आ रहा है.
आपको बता दें कि सेना ने छह महीनों के भीतर 118 आतंकियों को मार गिराया है. जिनमें से 77 आतंकी लश्कर-ए-तैयबा से संबंधित थे. वहीं सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मारे गए 26 आतंकी जैश-ए-मोहम्मद के सदस्य थे. अकेले जून के महीने में सुरक्षाबलों ने एनकाउंटर में अब तक 28 आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया है. वहीं सात आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है.
मई में 27 आतंकियों को बनाया निशाना
वहीं मई के महीने में 27 आतंकी सुरक्षाबलों के साथ एनकाउंटर में ढेर हुए थे. बता दें कि पिछले साल यानी 2021 में जून तक 55 आतंकियों को सेना मुठभेड़ में मार गिराया था. जिसमें 2 विदेशी आतंकवादी भी शामिल थे. जबकि पिछले साल केवल जून के महीने में 12 आतंकियों का ही एनकाउंटर हुआ था.
इसे भी पढ़ेंः-
एकनाथ शिंदे की वो एक शर्त जिसके आगे पस्त पड़ी महाराष्ट्र सरकार! क्या बच पाएगी CM उद्धव की कुर्सी?