Jammu Kashmir Delimitation: जम्मू कश्मीर परिसीमन के बाद बढ़ेंगी सात सीटें, मार्च 2022 तक खत्म होगी प्रक्रिया
परिसीमन आयोग ने तीन दिनों के भीतर 290 से ज्यादा राजनीतिक दलों से मुलाकात की. परिसीमन 2011 के सेंसस पर होगा और भूगौलिक स्थितियों का भी ध्यान रखा जाएगा.
![Jammu Kashmir Delimitation: जम्मू कश्मीर परिसीमन के बाद बढ़ेंगी सात सीटें, मार्च 2022 तक खत्म होगी प्रक्रिया Jammu and Kashmir: Seven seats will increase after delimitation, process will end by March 2022 Jammu Kashmir Delimitation: जम्मू कश्मीर परिसीमन के बाद बढ़ेंगी सात सीटें, मार्च 2022 तक खत्म होगी प्रक्रिया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/07/3fe1ea70b93dca49d9583c4e4785c278_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jammu Kashmir Delimitation: जम्मू कश्मीर में परिसीमन की प्रक्रिया मार्च 2022 तक खत्म हो जाएगी और इसके बाद यहां विधानसभा की सात सीटें बढ़ेंगी. ये जानकारी जम्मू में परिसीमन आयोग के चेयरपर्सन रंजना प्रकाश देसाई और सदस्य सुशील चंद्रा, केके शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी.
रंजना प्रकाश देसाई ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, 'हम यहां तीन दिनों से है. सभी दलों विचारों को लिखा गया है. हम कानून के हिसाब से काम करेंगे. भविष्य में दोबरा आएंगे. परिसीमन 2011 के सेंसस पर आधारित होगा. पिछले परिसीमन पर 12 जिले थे लेकिन अब प्रदेश में 20 जिले है. आयोग के सदस्यों ने 290 से अधिक दलों और संगठनों से मुलाकात की, जिसमें 800 के आसपास सदस्य थे. इन दलों ने परिसीमन पर खुशी जताई. कुछ दलों ने राजनतिक आरक्षण की भी मांग की.'
परिसीमन आयोग ने चीफ सेक्रेटरी से भी मुलाकात की और प्रदेश के एक अधिकारी को नोडल अफसर बनाने की मांग की. आयोग ने कहा है कि जिन लोगों को इस परिसीमन पर कोई राय देनी हो वो इस नोडल अफसर को वो राय दे सकते हैं. जिन राजनीतिक दलों ने परिसीमन आयोग से दूरी बनाई हम दुआ करते है वो अगर मिलने आते. भूगौलिक स्थितियों को पहले परिसीमन में ध्यान नहीं रखा गया. हम यकीन दिलाते है कि यह प्रक्रिया कानून के मुताबिक होगी और पारदर्शी होगी. हमारे लिए जम्मू और कश्मीर एक यूटी है.
ये भी पढ़ें-
Covid Vaccination: देशभर के कई शहरों में वैक्सीन की किल्लत, मुंबई में कहीं भी नहीं लग रहा टीका
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![राजेश शांडिल्य](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/3b2cf176cf3eafb3afa4c74b7e5789fa.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)