जम्मू कश्मीर: श्रीनगर में दुकानदार को सरेआम आतंकियों ने मारी गोली, अनंतनाग में CRPF नाका पर ग्रेनेड फेंका
गुरुवार को श्रीनगर के हरि सिंह स्ट्रीट में एक दुकानदार की गोली मारकर हत्या कर दी गई.
जम्मू कश्मीर में सुरक्षाकर्मियों की तरफ से लगातार की जा रही कार्रवाई से बौखलाए आतंकी आम लोगों को निशाना बना रहे हैं. गुरुवार को श्रीनगर के हरि सिंह स्ट्रीट में एक दुकानदार की गोली मारकर हत्या कर दी गई. श्रीनगर पुलिस ने बताया कि इस घटना के बाद इलाके को घेरकर सर्च अभियान चलाया ज रहा है। इसके साथ ही, पुलिस ने बताया कि शुरुआत जांच में यह पता चला है कि आतंकियों ने श्रीनगर के सराईबाला में सतपाल पर गोली चलाई.
इस घटना में सतपाल घायल हुआ और उसे पास के अस्पताल में भर्ती कराई गई, जहां पर उसने दम तोड़ दिया.
Jammu and Kashmir: Shopkeeper shot dead by terrorists at Hari Singh High Street in Srinagar. More details awaited.
— ANI (@ANI) December 31, 2020
इधर, अनंतनाग के बिजबेहारा में शाम 6 बजकर 20 मिनट पर आतंकियों ने सीआरपीएफ नाका पर ग्रेनेड से हमला किया. सीआरपीएफ ने कहा कि इस घटना में एक जवान को हल्की चोट आई है.
Jammu and Kashmir: Unknown terrorist lobbed grenade at CPRF naka in Bijbehara, Anantnag at 6:20 pm today; one CRPF man sustained splinter injury, says CRPF
— ANI (@ANI) December 31, 2020
इधर, जम्मू कश्मीर पुलिस ने दावा किया है कि साल 2020 में प्रदेश में आतंकी घटनाओं में खासी कमी आयी है जबकि साल भर में प्रदेश में 225 आतंकियों को मार गिराया गया. पुलिस ने दावा किया कि साल 2020 में 60 पुलिस और सुरक्षाबलों के अधिकारियों और जवानों ने अपनी शहादत दी. प्रदेश के पुलिस प्रमुख दिलबाग सिंह ने जम्मू कहा कि प्रदेश में हाल ही में सम्पन्न डीडीसी चुनाव अपने आप में एक बहुत बड़ी प्रक्रिया थी, जो बड़ी शांतिपूर्ण तरीके से गुजरी है.
उन्होंने कहा कि कश्मीर के अंदर लगभग आधा दर्जन ग्रेनेड फेंकने की वारदातों को अंजाम दिया गया जिसमें कोई नुकसान नहीं हुआ. दिलबाग सिंह ने कहा कि साल 2020 में कुल मिलाकर 100 से ज्यादा कामयाब ऑपरेशन जम्मू और कश्मीर में किए गए. उन्होंने कहा कि इन ऑपरेशन्स में 90 के करीब ऑपरेशंस को कश्मीर में और 13 ऑपरेशन जम्मू में किए गए. इन ऑपरेशन्स में 225 आतंकी मारे गए जिसमें 207 कश्मीर में और 18 आतंकी जम्मू में मारे गए.