श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षाबलों ने एक मुठभेड़ में जैश ए मोहम्मद के दो आतंकवादियों को ढेर कर दिया जो कई आम नागरिकों और पुलिसकर्मियों की हत्या में शामिल थे. पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि मारे गए आतंकवादियों की पहचान रावलपुरा शोपियां के आबिद वागेय और अमशेपुरा शोपियां के शाहजहां मीर के रूप में हुई है.


पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि दक्षिण कश्मीर में शोपियां जिले के गाहंद क्षेत्र में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में ठोस सूचना मिलने पर सुरक्षाबलों ने आज सुबह घेराबंदी और तलाश अभियान शुरू किया. उन्होंने बताया कि तलाश अभियान के दौरान आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी. इस पर सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई शुरू की जिसमें दो आतंकवादी मारे गए.


मुठभेड़ स्थल से आतंकवादियों के शव, हथियार एवं गोला-बारूद तथा अन्य चीजें बरामद हुई हैं. पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार मारे गए दोनों आतंकवादी जैश ए मोहम्मद से जुड़े थे. प्रवक्ता ने कहा, ‘‘वे सुरक्षा प्रतिष्ठानों पर हमले करने और आम नागरिकों पर अत्याचार करने जैसे सिलसिलेवार आतंकी कृत्यों में वांछित थे.’’ उन्होंने बताया कि मारे गए आतंकवादी आम नागरिकों- फिरदौस अहमद और निसार अहमद तथा पुलिसकर्मी बलवंत सिंह के अपहरण और हत्या में शामिल थे.


प्रवक्ता ने कहा, ‘‘वे (मारे गए आतंकवादी) इस साल के शुरू में विएल शोपयां में खुशबू जान की हत्या में भी शामिल थे. इसके अतिरिक्त, दोनों शोपियां में कचदूरा के बेमनीपुरा के आम नागरिक तनवीर अहमद की हत्या में भी शामिल थे.’’


पुलिस प्रवक्ता ने आगे बताया कि ये दोनों आतंकवादी कांजीउल्लार और रामनगर में आगजनी और पंचायत घरों को जलाने की घटनाओं में भी शामिल थे. प्रवक्ता ने बताया कि मीर पिछले साल शोपियां के अरहामा में हथियार छीनने और चार पुलिसकर्मियों की हत्या में भी शामिल था. उन्होंने कहा, ‘‘वह (मीर) शोपियां थाने पर हमला करने में भी शामिल था जिसमें पुलिसकर्मी साकिब मोहिउद्दीन शहीद हो गए थे और उनकी राइफल छीन ली गई थी.’’


प्रवक्ता ने बताया कि मीर मंझगाम डी एच पुरा निवासी युवक हुजैफ अशरफ के अपहरण और हत्या में भी शामिल था. उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में मारे गए दोनों आतंकवादियों के खिलाफ अनेक मामले दर्ज थे. प्रवक्ता ने कहा, ‘‘पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों के प्रयास से यह बहुत ही सटीक अभियान रहा और मुठभेड़ के दौरान आसपास कोई नुकसान नहीं हुआ.’’


यह भी देखें