जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर पुलिस ने जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े तीन आतंकियों को ग्रेनेड के साथ किया गिरफ्तार
श्रीनगर पुलिस ने जैश ए मोहम्मद से जुड़े तीन आतंवादियों को मगरमल बाग इलाके से गिरफ्तार किया है. इन आतंकियों के पास से पुलिस ने एक ग्रेनेड भी बरामद किया है.
जम्मू-कश्मीर: जम्मू कश्मीर पुलिस ने श्रीनगर में एक कार्रवाई कर जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े तीन आतंकियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आतंकियों के कब्जे से एक ग्रेनेड भी बरामद किया गया है. पुलिस इन आतंकियों से पूछताछ कर रही है जिनसे और भी खुलासे होने की संभावना है.
पुलिस सूत्रों के अनुसार एक गुप्त सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों ने पुलिस कंट्रोल रूम के पास मगरमल बाग इलाके में नाका लगा कर एक स्कूटर पर सवार इन तीनों को गिरफ्तार कर लिया. ये आतंकी किसी मिशन पर जा रहे थे इसी दौरान पुलिस ने इन्हें धर दबोचा.
पकड़े गए इन आतंकवादियों के पास से पुलिस ने एक ग्रेनेड बरामद किया है. माना जा रहा आतंकी ये ग्रेनेड किसी जगह फेंकने की तैयारी में थे. जिन्हें वक्त रहते ही गिरफ्तार कर लिया गया. पकड़े गए तीनों आतंकियों की पहचान इरफान अहमद खान, मुदाबिर एजाज और वाहिद अशरफ के तौर पर हुई है.
वहीं पुलिस इन तीनों आतंकियों से पूछताछ कर रही है. पुलिस के अनुसार इनसे मिली जानकारी के आधार पर आने वाले दिनों में कुछ और गिरफ्तारियां भी हो सकती हैं.
ये भी पढ़ें
सेना का वो जवान जिसने कभी नहीं लिया वेतन, अब बनाया है संग्रहालय इस साल 23 जून से शुरू होगी अमरनाथ यात्रा, 1 अप्रैल से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन, प्लास्टिक के इस्तेमाल पर बैन