Republic Day Security In Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती इलाके में गणतंत्र दिवस (Republic Day) से पहले पाकिस्तान किसी बड़ी साजिश को अंजाम दे सकता है. यह जानकारी सुरक्षा एजेंसियों ने साझा की है. अलर्ट के बाद जम्मू के सांबा जिले में प्रशासन ने भारत पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे 1 किलोमीटर के दायरे में नाइट कर्फ्यू लगा दिया है.


पिछले कुछ समय से पाकिस्तान लगातार जम्मू को दहलाने की साजिश करता आ रहा है. इसी को ध्यान रखते हुए सुरक्षा एजेंसियों ने अलर्ट जारी कर यह चेताया है कि गणतंत्र दिवस से पहले पाकिस्तानी घुसपैठिए कोहरे का फायदा उठाकर भारत पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा से घुसपैठ कर जम्मू में किसी बड़ी आतंकी वारदात को अंजाम दे सकते हैं.


2 महीने तक जारी रहेगा कर्फ्यू
सुरक्षा एजेंसियों के इस अलर्ट के बाद जम्मू के संवेदनशील सांबा जिले में प्रशासन ने भारत पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे 1 किलोमीटर के दायरे में नाइट कर्फ्यू लगाया है. यह नाइट कर्फ्यू अगले 2 महीने तक जारी रहेगा. सांबा जिले की डीएम अनुराधा गुप्ता के जारी किए गए इस आदेश में कहा गया है कि मौजूदा समय में सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए और आगामी गणतंत्र दिवस के मद्देनजर जम्मू के सांबा जिले में भारत-पाकिस्तान सीमा से सटे 1 किलोमीटर के दायरे में धारा 144 को लागू किया जाता है. 


शाम 9 बजे से सुबह 6 बजे तक जारी रहेगा कर्फ्यू
आदेश में कहा गया है कि सांबा जिले में अगले दो महीनों तक भारत पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे 1 किलोमीटर के दायरे में धारा 144 शाम 9 बजे से सुबह 6 बजे तक जारी रहेगी. डीएम ने अपने आदेश में कहा है कि सीमा सुरक्षा पर जिला स्तरीय स्थाई समिति में बीएसएफ के अधिकारियों ने भारत-पाकिस्तान सीमा से सटे 1 किलोमीटर के दायरे में रात का कर्फ्यू लगाने का मुद्दा उठाया था.


इस आदेश में कहा गया है कि प्रशासन को यह लगा कि अगर सीमा पर 1 किलोमीटर के दायरे में यह कर्फ्यू लगाया जाता है तो न केवल असामाजिक तत्व की आवाजाही पर नजर रहेगी, बल्कि इससे सीमा पर तैनात जवान भारतीय क्षेत्र में बेहतर ढंग से डोमिनेशन कर पाएंगे. वहीं, प्रशासन के आदेश को जमीन पर लागू करने के लिए पुलिस ने मंगलवार रात से ही जम्मू के सांबा जिले के सीमा से सटे क्षेत्रों में विशेष नाके लगाकर कर्फ्यू को लागू किया.


इसे भी पढ़ें: India Weather Update: उत्तर भारत में ठंड का कहर! दिल्ली में 4 डिग्री तक पारा गिरने का अनुमान, जानें लेटेस्ट अपडेट