नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है. आतंकिया ने सुबह चार बजे आर्मी कैंप पर फिदायीन हमला किया है. सेना की तरफ से बताया गया है कि इस आतंकी हमले में सेना के तीन जवानों के शहीद होने की खबर है. जिसमें एक मेजर, एक जेसीओ और एक जवान शामिल है. दो आतंकियों को भी ढेर कर दिया गया है. जबकि बताया जा रहा है कि पांच घायल जवानों को एयरलिफ्ट कर श्रीनगर लाया जा रहा है.
इस बीच देश में इसे लेकर प्रतिक्रियाएं भी आने लगी हैं. क्रिकेटर विरेंद्र सहवाग ने इस मामले में एक ट्वीट किया है. सहवाग ने लिखा है कि 'तीन जवान शहीद हो गए, तीन परिवारों के सपने चूर हो गए और हम सो रहे थे. जो भी विकल्प हो, अब इसका अंत होना चाहिए.'
यह भी पढ़ें : J&K : कुपवाड़ा में बड़े आतंकी हमले के 10 अपडेट, तलाशी जारी
सूचना है कि सेना पूरे इलाके में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चला रही है
सूचना है कि सेना पूरे इलाके में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चला रही है. बीच-बीच में गोलीबारी की आवाज आ रही है लेकिन ताजा जानकारी के अनुसार आतंकियों के जिंदा होने के सबूत नहीं मिल रहे हैं. हालांकि, अभी तलाशी चल रही है और आतंकियों के छिपे होने की आशंका से इनकार नहीं किया गया है.
सेना की तरफ से पहले कहा गय था कि तरकीबन चार आतंकी हो सकते हैं
सेना की तरफ से पहले कहा गय था कि तरकीबन चार आतंकी हो सकते हैं. जिस आर्मी कैंप पर आतंकियों ने हमला किया है वो LoC से पांच किलोमीटर की दूरी पर है. सेना ने साफ किया है कि आतंकी कैंप के अंदर नहीं घुस पाए थे. जवानों ने जवाबी कार्रवाई कर दी थी.
यह शिविर सड़कें खोलने के काम की जिम्मेदारी निभाता है
आतंकियों ने चौकीबल स्थित पंजगांव में एक बटालियन शिविर पर हमला किया था. इस क्षेत्र की अहम मार्गों पर यह शिविर सड़कें खोलने के काम की जिम्मेदारी निभाता है. ऐसा माना जा रह है कि आतंकियों का संबंध आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से है. यह सुनिश्चित करने के लिए तलाश जारी है कि कहीं अंधेरे का फायदा उठाकर कोई आतंकी शिविर के अंदर तो नहीं घुस गया.
अभी आतंकियों का घुसपैठ करने के लिए यह सबसे पसंदीदा इलाका है.
अभी आतंकियों का घुसपैठ करने के लिए यह सबसे पसंदीदा इलाका है. आतंकी यहां से पहले पैदल घुस जाते हैं. आतंकी एक या दो पहाड़ी पार कर फिर पाकिस्तान में भी घुस जाते हैं. जहां हमला हुआ है वह स्थान दो तरफ से पाकिस्तान (पाक अधिकृत कश्मीर) से घिरा हुआ है. सर्दियों में यहां काफी बर्फ रहती है लेकिन, गर्मियों यहां घुसपैठ होती है.
यही भी पढ़ें : उरी हमले की पूरी कहानी- 3 मिनट में 17 ग्रेनेड, 17 जवान शहीद
उरी : सेना के ब्रिगेड के हेडक्वार्टर पर हुए आतंकवादी हमले 19 जवान शहीद हो गए थे
श्रीनगर से 100 किलोमीटर दूर जम्मू कश्मीर के उरी में सेना के ब्रिगेड के हेडक्वार्टर पर हुए आतंकवादी हमले 19 जवान शहीद हो गए थे. इस हमले के चारों आतंकियों को मार गिराया गया था. हाल के सालों में सेना और सुरक्षाबलों पर अब तक का सबसे बड़ा और घातक हमला था. सेना का दावा है कि मारे गए आतंकी जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी थे. इस हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए 29 सितंबर को सर्जिकल स्ट्राइक की थी.
पठानकोट में भी हुआ था हमला, तड़के किया था हमला
जनवरी, 2016 में आतंकियों ने पठानकोट में एयरफोर्स स्टेशन पर हमला बोला था. आधुनिक हथियारों से लैस इन 6 आतंकियों के सुरक्षा एजेंसियों ने मार गिराया था. लेकिन, जवाबी कार्रवाई में हमारे 7 जवान शहीद हो गए थे. खास बात यह थी कि हमारी एजेंसियों को इस वारदात की सटीक सूचना पहले ही मिल गई थी.
देखें वीडियो :