श्रीनगर: उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिला स्थित सोपोर में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में आज एक आतंकवादी मारा गया. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि क्षेत्र में आतंकवादियों की गतिविधि की सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने बीती रात अभियान चलाया.
उन्होंने कहा कि तड़के कुछ संदिग्ध गतिविधि दिखने पर सुरक्षाबलों ने संबंधित लोगों को चेतावचनी दी जिन्होंने गोलीबारी शुरू कर दी.
अधिकारी ने कहा, ‘जवाबी कार्रवाई में एक आतंकवादी मारा गया. आगे के ब्योरे की प्रतीक्षा है.’