बांदीपुरा: जम्मू कश्मीर के बांदीपोरा जिले के हाजिन इलाके में आतंकियों ने सेना के कैंप पर हमला कर दिया. कल रात आतंकियों ने सेना के कैंप पर ग्रेनेड से हमला किया और फरार हो गए. हालांकि हमले में अभी तक किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है. कैंप पर दो तरफ से हमला करने की खबर है.

हाजिन में 30 आरआर के कैंप पर रात 8.30 बजे ग्रेनेड से हमला हुआ था. जिसके बाद सेना ने भी इस हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया. बता दें कि कल गृहमंत्री जम्मू कश्मीर के हालात को लेकर श्रीनगर जाने वाले हैं, ऐसे में आतंकी हमले करके बातचीत के माहौल को खराब करना चाहते हैं.



गौरतलब है कि इस साल 6 मई तक कश्मीर में 70 आतंकी मारे गए हैं.पिछले साल घाटी में 213 आतंकी ढेर किए गए थे. इस साल 30 अप्रैल तक 46 जवान भी शहीद हुए हैं.