(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
श्रीनगर में आतंकियों ने सेना को लक्ष्य करके फेंका ग्रेनेड, सड़क पर फटने से एक नागरिक घायल
जम्मू कश्मीर में सेना को निशाना बनाकर किए गए ग्रेनेड हमले में एक नागरिक घायल हो गया. बता दें कि आतंकियों ने जो ग्रेनेड फेंका था वह सड़क किनारे फट गई.
श्रीनगरः शहर के भीड़भाड़ भरे अमीरा कदल इलाके में आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर हमला कर दिया. इस हमले में एक नागरिक घायल हो गया है. आतंकियों ने सुरक्षा बलों को टारगेट करके ग्रेनेड फेंका लेकिन निशाना चूक गया. आतंकियों की ओर से फेंके गए ग्रेनेड सड़क किनारे गिर गया जिसके कारण वहीं ब्लास्ट हो गया. सड़क किनारे ग्रेनेड फटने के कारण वहां भगदड़ मच गई.
अधिकारियों ने बताता, ''आतंकवादियों ने अमीरा कदल पुल के पास सुरक्षा बल के जवानों पर ग्रेनेड फेंका, जो सड़क किनारे फट गया.'' उन्होंने बताया कि विस्फोट में तारिक अहमद घायल हो गया. पुलिस ने घटना का संज्ञान लिया है.
आतंकी हमले में घायल नागरिक को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है. इसके साथ की धर पकड़ के लिए इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है. हालांकि अभी तक पुलिस को सफलता नहीं मिल पाई है. घटना को लेकर किसी भी आतंकी संगठन ने अभी तक इसकी जिम्मेदारी नहीं ली है.
इससे पहले शोपियां जिले में केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के सड़क सुरक्षा दल पर आतंकियों ने हमला बोल दिया. इस घटना में एक जवान घायल हो गया. अधिकारियों ने बताया कि आतंकियों की ओर से सीआरपीएफ के सड़क सुरक्षा दल पर हमला किया गया.
बता दें कि सड़क सुरक्षा दल वह दस्ता होता है कि जिसे काफिलों के गुजरने से पहले किसी सड़क की सुरक्षा के लिए तैनात किया जाता है. इस दस्ते को रोड ओपनिंग पार्टी के नाम से भी जाना जाता है.
हमले को लेकर अधिकारियों ने बताया कि इस घटना में कॉन्स्टेबल अजय कुमार घायल हो गए हैं. जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया. घटना के बाद इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया.