जम्मू: कोरोना को हराने के लिए जम्मू कश्मीर सरकार ने प्रदेश में जारी करोना कर्फ्यू को 17 मई तक बढ़ा दिया है. कोरोना कर्फ्यू के दौरान अस्पतालों में इलाज करवा रहे लोगों को दिक्कत ना हो इसके लिए जम्मू कश्मीर बैंक ऐसे लोगों की मदद के लिए सामने आया है.


पूरे देश की तरह जम्मू में भी लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं और कोरोना के बढ़ते हुए मामलों के बीच प्रदेश के सभी अस्पतालों में ऐसे मरीजों की तादाद बढ़ रही है. कोरोना को हराने के लिए प्रदेश सरकार ने पहले से ही करोना कर्फ्यू लागू कर दिया है.


बैंक ने प्रदेश के बड़े अस्पतालों के बाहर खाने पीने के स्टाल लगाए हैं


कोरोना कर्फ्यू के दौरान जरूरी सामान की दुकान है सुबह 6 बजे से 10 बजे तक खुलेगी और 10 बजे के बाद पूरे जिले में कर्फ्यू जैसे हालात होते हैं. इन हालातों के चलते जम्मू में सभी तरह की दुकानें बंद होती है और ऐसे में अस्पताल पहुंच रहे हैं इन मरीजों और उनके तीमारदारों को खाने-पीने और दूसरी चीजों की दिक्कतें हो रही हैं. इन्हीं दिक्कतों को देखते हुए जम्मू कश्मीर बैंक से एक अच्छी पहल की है.


जम्मू कश्मीर बैंक के डीजीएम सहरिष शर्मा के मुताबिक जम्मू कश्मीर बैंक ने कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी के तहत प्रदेश के बड़े अस्पतालों के बाहर खाने पीने के स्टाल लगाए हैं. उनके मुताबिक इन अस्पतालों में इलाज कर रहे हैं मरीजों और उनके तीमारदारों को इन स्टाल्स में न केवल पानी खाना बल्कि उन्हें सैनिटाइजर और मास्क भी दिए जा रहे हैं.


बड़े कैंप लगाकर बैंक आम लोगों की मदद के लिए सामने आएगा


सहरिष शर्मा के मुताबिक प्रदेश में कोरोना का हराने के लिए करोना कर्फ्यू जारी है और इस कोरोना कर्फ्यू के दौरान आम आम लोगों के साथ-साथ अस्पताल में इलाज करा रहे लोगों को भी खाने-पीने और दूसरी चीजों की दिक्कतें हो रही हैं. बैंक की माने तो बैंक अब जल्दी ही प्रदेश के सभी बड़े अस्पतालों के बाहर ऐसे कैंप लगाकर आम लोगों की मदद के लिए सामने आएगा.


उन्होंने कहा कि उसने न केवल मरीजों और उनके तीमारदारों को खाना खिलाया जा रहा है बल्कि यहां पर करोना को हराने के लिए पहले से तयशुदा सभी प्रोटोकॉल्स का भी सख्ती से पालन किया जा रहा है.


यह भी पढ़ें.


सऊदी अरब ने कहा- भारत और पाकिस्तान वार्ता से सुलझाएं जम्मू-कश्मीर का मुद्दा