श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के माछिल सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास सुरक्षा बलों ने घुसपैठ की कोशिश नाकाम की. ऑपरेशन के दौरान सेना के तीन और बीएसएफ के एक जवान शहीद हो गए. सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया है. बीएसएफ के मुताबिक, कॉन्सटेबल सुदीप सरकार माछिल सेक्टर में ऑपरेशन के दौरान शहीद हो गए. सेना भी आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन में शामिल है. ज्वाइंट ऑपरेशन जारी है.
वहीं सेना के सूत्रों के मुताबिक, सेना के एक कैप्टन और दो जवान की जान माछिल सेक्टर में जारी ऑपरेशन में चली गई. तीन आतंकियों को मार गिराया गया है. ऑपरेशन जारी है.
घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे आतंकी
इससे पहले बीएसएफ ने बयान जारी कर बताया कि, 7 नवंबर की देर रात माछिल सेक्टर में एलओसी की बाड़ के पास गश्त कर रही पार्टी को अज्ञात व्यक्तियों की संदिग्ध चाल का पता चला था. ये आतंकवादी घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे. जिसके बाद बीएसफ जवानों ने आतकंवादियों की घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए एक आतंकी का सफाया कर दिया और बाकी को पीछे जाने पर मजबूर कर दिया. आतंकी के पास से बीएसफ ने 1 एके-47 और 2 बैग बरामद किए.
भारत और चीन की आठवें दौर की मीटिंग बेनतीजा, अगली बैठक करने के लिए जरूर बनी सहमति