जम्मू-कश्मीर: 11, 12 और 13 फरवरी को बर्फबारी और बारिश का अनुमान
11, 12 और 13 फरवरी को तीन दिनों के लिए ठंड में और बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. मौसम के तापमान में भारी गिरावट आएगा. ऐसा पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम में परिवर्तन देखने को मिलेगा. मौसम विभाग ने बर्फबारी और बारिश का अनुमान जताया है.
![जम्मू-कश्मीर: 11, 12 और 13 फरवरी को बर्फबारी और बारिश का अनुमान Jammu and Kashmir to experience rain showers, snow जम्मू-कश्मीर: 11, 12 और 13 फरवरी को बर्फबारी और बारिश का अनुमान](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/11/08081522/000_1M23RZ.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ल: आनेवाला तीन दिन सर्दी में बढ़ोतरी लाएगा. 11, 12 और 13 फरवरी को लोगों का ठंड से निकलना मुश्किल होगा. मौसम विभाग ने पश्चिमी विक्षोभ के कारण होनेवाले मौसम में परिवर्तन का ताजा अपडेट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर पर बारिश और बर्फबारी की मार तीन दिनों तक जारी रह सकती है. इसके चलते ठंड बढ़ने की और आशंका है.
11, 12 और 13 फरवरी को बारिश और बर्फबारी का अनुमान
मौसम में ठंडक आने से तापमान में गिरावट देखने को मिलेगा. जिसके चलते लग रहा है कि अभी लोगों को सर्दी और सताएगी. 11, 12, 13 फरवरी तक मौसम में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा. ये सब पश्चिमी विक्षोभ के कारण होगा. मौसम विभाग ने पश्चिमी विक्षोभ से होनेवाले परिवर्तन को लेकर चेताया है. उसका कहना है कि तीन दिनों तक होनेवाली बारिश और बर्फबारी में सबसे ज्यादा 12 फरवरी को बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. 11 फरवरी से बारिश की फुहार शुरू होगी. जबकि 121 फरवरी को बारिश और बर्फबारी में शिद्दत रहेगी.
पश्चिमी विक्षोभ के कारण पहाड़ी क्षेत्रों में बढ़ेगी ठंड
पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र और हिमाचल प्रदेश को प्रभावित करेगा. पहाड़ी क्षेत्रों में ठंड में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. लोगों को तीन दिनों तक और हाड़ कंपाती सर्दी का सामना करना होगा. जम्मू-कश्मीर में बारिश और बर्फबारी के असर से पारा गिरकर अधिकतम तापमान 3.1 डिग्री सेल्सियस से 5 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान जताया गया है.
Now a fresh Western Disturbance is very likely to affect Jammu & Kashmir from tomorrow which will cause scattered to fairly widespread rain/snow over J & K on 11th, 12th & 13th with maximum intensity on 12th. Himachal Pradesh may also receive isolated rain/snow on these days. pic.twitter.com/vyg9L8m6BG
— India Met. Dept. (@Indiametdept) February 10, 2020
दिल्ली चुनाव: नतीजों से पहले ही केजरीवाल ने इस बात पर जताई खुशी, साथ ही किया ये दावा
CAA: ओवैसी पर पलटवार करते हुए बिगड़े संगीत सोम के बोल, कहा- जूते भी खाएंगे, कागज भी दिखाएंगे
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)