जम्मू: राजौरी के नौशेरा सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, सेना ने मार गिराए दो आतंकी
सूत्रों के मुताबिक़ मारे गए एक आतंकी की पहचान भिम्बर के समहनी इलाक़े के आबिद हुस्सैन के रूप में हुई है.
![जम्मू: राजौरी के नौशेरा सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, सेना ने मार गिराए दो आतंकी Jammu and Kashmir: Two Pakistani terrorists killed, Indian Army foils major infiltration ANN जम्मू: राजौरी के नौशेरा सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, सेना ने मार गिराए दो आतंकी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/07/29090601/Jammu.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
जम्मू: जम्मू के राजौरी ज़िले के नौशेरा सेक्टर में सेना ने मंगलवार देर शाम घुसपैठ की एक कोशिश को नाकाम कर दिया. सेना के एक्शन में घुसपैठ करने आए दो आतंकी मारे गए हैं. नौशेरा सेक्टर में सीमा पर तैनात भारतीय सेना के जवानों ने एलओसी के पास हरकत देखी.
सेना के सूत्रों के मुताबिक़ एलओसी के पास क़रीब पांच आतंकी घुसपैठ की फ़िराक़ में थे. जैसे ही यह आतंकी भारतीय सीमा के पास पहुंचे सेना ने अपना एक्शन शुरू किया जिसमें पांच में से एक आतंकी तो मौक़े पर ही मारा गया जबकि दो अन्य घायल हो गए. घायल आतंकियों में से एक ने थोड़ी देर बाद दम तोड़ दिया.
जम्मू में रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता लेफ़्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद के मुताबिक़ सेना के एक्शन में एक आतंकी ने मौक़े पर ही दम तोड़ दिया जबकि दो अन्य घायल हो गए, जिनमें से एक ने थोड़ी देर बाद जान दे दी. सेना ने नौशेरा में कुल दो आतंकियों को मार डाला. सूत्रों के मुताबिक़ मारे गए एक आतंकी की पहचान भिम्बर के समहनी इलाक़े के आबिद हुस्सैन के रूप में हुई है. सेना ने पूरे इलाक़े को घेर लिया है और सर्च ऑपरेशन जारी है.
यह भी पढ़ें-
आज दोपहर तक अंबाला एयरबेस पहुंचेंगे राफेल लड़ाकू विमान, आसपास के इलाके में धारा 144 लागू
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)