नई दिल्लीः जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों के हाथ बड़ी सफलता लगी है. सेना ने उत्तरी कश्मीर के हंदवाड़ा के गनीपोरा क्रालगुंड इलाके में हुए एक मुठभेड़ में दो आतंकियों को मार गिराया है. यहां सोपोर के शीर्ष लश्कर कमांडर नसीर उद दीन समेत दो आतंकी सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में मारे गए हैं. पुलिस का कहना है कि उत्तरी कश्मीर के हंदवाड़ा में हुई इस मुठभेड़ में मारा गया शीर्ष लश्कर कमांडर नसीर उद दीन सोपोर और हंदवाड़ा में सीआरपीएफ जवानों की हत्या में शामिल था.
सोपोर और हंदवाड़ा में सुरक्षा बलों पर किया था हमला
पुलिस महानिरीक्षक कश्मीर क्षेत्र, विजय कुमार के अनुसार नसीर उद दीन सोपोर और हंदवाड़ा में सुरक्षा बलों पर हमला करने वाले उग्रवादियों के समूह का नेतृत्व कर रहा था, जिसमें सीआरपीएफ के 06 जवान शहीद हुए थे.
सीआरपीएफ के 6 जवान हुए थे शहीद
आईजीपी ने बताया कि नसीर उद दीन ने इस साल 18 अप्रैल को सोपोर में 3 सीआरपीएफ के जवानों की हत्या और 04 मई को हंदवाड़ा में 3 सीआरपीएफ जवानों की हत्या में शामिल था. अधिकारियों ने कहा कि मारे गए अन्य आतंकवादी पाकिस्तान के हैं.
इससे पहले एक संयुक्त टीम में पुलिस, सेना की 32 आरआर और सीआरपीएफ ने क्षेत्र में एक संयुक्त रुप से सघन तलाशी अभियान चलाया था. घेरा बंदी के दौरान क्षेत्र में छिपे आतंकवादियों ने सुरक्षा दल पर गोलीबारी की थी. जवाबी फायरिंग करते हुए सुरक्षा बलों ने दो आतंकियों को मार गिराया.
इसे भी देखेंः
जम्मू-कश्मीर: शोपियां में सुरक्षाबलों ने एक आतंकवादी को किया ढेर, चाइनीज ग्रेनेड बरामद
तस्वीरें: अखिलेश यादव के साथ इटावा के सफारी पार्क घूमने पहुंचे तेज प्रताप यादव