जम्मू-कश्मीर: किश्तवाड़ में सुरक्षाबलों ने मार गिराए दो आतंकी, पुलिस दल पर हमला कर हो गए थे फरार
जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में शुक्रवार को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए. इन आतंकवादियों ने बुधवार को दचन इलाके में एक पुलिस दल पर हमला किया था और दो सर्विस राइफल लेकर फरार हो गए थे.
जम्मू: जम्मू पुलिस ने किश्तवाड़ में हुई एक मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन के दो आतंकियों को मार गिराया है. इन दोनों आतंकियों ने 13 अप्रैल को जम्मू पुलिस के दो स्पेशल पुलिस अफसरों पर हमला कर एक को शहीद कर दिया था. जम्मू पुलिस के आईजी मुकेश सिंह ने एबीपी न्यूज़ को बताया कि 13 अप्रैल को किश्तवाड़ के दूर दराज गांव टेण्डर में तैनात 2 स्पेशल पुलिस अफसर- विशाल सिंह और पशिद इक़बाल गश्त के लिए ऊपरी इलाके में गए हुए थे. गश्त के दौरान ही इन दोनों पर हिजबुल के दो आतंकियों - बशारत और आशिक़ ने हमला किया जिसमें पशिद शहीद हो गए जबकि विशाल गंभीर रूप से घायल हो गए.
इस हमले को अंजाम देने के बाद दोनों आतंकी इनके हथियार लेकर भाग गए. मुकेश सिंह का दावा है कि तब से अभी तक उस इलाके में पुलिस, सेना और अर्धसैनिक बलों ने सर्च ऑपरेशन जारी है. उन्होंने बताया कि साढ़े तीन दिनों से जारी इस आपरेशन में शुक्रवार को उस समय कामयाबी मिली जब सुरक्षा बलों ने सौन्दर गांव में डेरा डाला और वहां छिपे आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू की.
सुरक्षा बलों की जवाबी कार्यवाही में हिजबुल के दोनों आतंकी मार गिराए गए. उनके पास से एक AK 47 और इंसास राइफल बरामद की गई है. जम्मू पुलिस ने इन दोनों आतंकियों की मौत को पशिद और विशाल की बहादुरी को सच्ची श्रद्धांजलि बताया है. जम्मू के आईजीपी ने बताया कि किश्तवाड़ ज़िले में अभी भी कुछ आतंकी सक्रिय हैं, जिनमें से कुछ को मार गिराया गया है. उन्होंने कहा कि मारे गए दोनों आतंकियों ने हाल में ही हिजबुल को ज्वाइन किया था और अगर यह मिशन में कामयाब होते तो और युवक भी आतंकी संगठनों में शामिल हो सकते थे. पुलिस इनके मारा जाने को एक बड़ी सफलता मान रही है.
जम्मू कश्मीर: ईंट भट्ठों में 20 अप्रैल से कामकाज शुरू करने के आदेश, 50,000 लोग करते हैं काम पंजाबः तकनीकी खराबी के कारण खेत में हुई 'अपाचे' हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग, दोनों पायलट सुरक्षित