जम्मू-कश्मीर: लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकी गिरफ्तार, कई हथियार और गोला बारूद बरामद
Jammu Kashmir News: लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादियों के सहयोगियों को जम्मू-कश्मीर पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
![जम्मू-कश्मीर: लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकी गिरफ्तार, कई हथियार और गोला बारूद बरामद Jammu and Kashmir Two terrorists of Lashkar e Taiba arrested many arms and ammunition recovered ann जम्मू-कश्मीर: लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकी गिरफ्तार, कई हथियार और गोला बारूद बरामद](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/01/a3d37d3b143798c3c628811d8b3cf5cf1685604720721142_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर पुलिस ने नाका चेकिंग के दौरान लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar-e-Taiba) के दो आतंकवादियों के सहयोगियों को हथियार और गोला-बारूद के साथ गिरफ्तार किया है. दोनों को गुरुवार सुबह क्रीरी बारामूला के वारपोरा इलाके से गिरफ्तार किया गया. एसएसपी बारामूला ने कहा कि सुरक्षा बलों द्वारा नाका चेकिंग के दौरान दो व्यक्तियों को संदिग्ध रूप से घूमते हुए देखा और जब उन्होंने भागने की कोशिश की तो उन्हें पकड़ लिया गया.
एसएसपी ने बताया, "उनकी तलाशी लेने पर टीम ने उनके कब्जे से हथियार और गोला-बारूद बरामद किया जिसमें दो पिस्तौल, दो पिस्टल मैगजीन और 15 जिंदा राउंड शामिल हैं." पकड़े गए दोनों की पहचान सुहेल गुलजार और वसीम अहमद पररा के रूप में हुई है. पुलिस ने कहा कि ये दोनों आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के सहयोगी हैं. दोनों को तुरंत पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया गया और दोनों की दी गई जानकारी के आधार पर और गिरफ्तारियां होने की संभावना है.
सुरक्षा बलों ने पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया
वहीं, जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने बुधवार देर रात एक संदिग्ध पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया. उन्होंने बताया कि यह घटना सांबा सेक्टर में मंगू चक सीमा चौकी (बीओपी) के पास देर रात करीब दो बजकर 50 मिनट पर हुई.
J&K | 2 terrorist associates of LeT outfit, namely Suhail Gulzar and Waseem Ahmad Pata arrested near Frestihar Kreeri village of Baramulla district. 2 Chinese pistols, 2 pistol magazines & 15 live pistol rounds recovered from their possession. Case registered under UA (P) Act &… pic.twitter.com/CxdXtifB4M
— ANI (@ANI) June 1, 2023
सीमा सुरक्षा बल के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘आज तड़के बीएसएफ के जवानों ने सांबा इलाके में पाकिस्तान की तरफ से अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करने वाले एक व्यक्ति की संदिग्ध गतिविधि देखी.’’ प्रवक्ता ने बताया कि बल ने उसे रोकने की कोशिश की लेकिन वह सीमा पर बाड की ओर बढ़ता रहा इसके बाद सैनिकों को गोलियां चलानी पड़ी जिसमें उसकी मौत हो गई.
उन्होंने बताया कि शव अग्रिम इलाके में होने के कारण बीएसएफ ने सांबा सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तलाश अभियान शुरू किया. जम्मू संभाग में पिछले दो दिन में भारत-पाकिस्तान सीमा पर इस तरह की यह दूसरी घटना है.
यह भी पढ़ें.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)