Jammu And Kashmir Temperature: लगातार बारिश और बर्फबारी में कश्मीर घाटी और लद्दाख गीले और ठंडे मौसम की चपेट में हैं. पहाड़ों पर ताजा बर्फबारी के कारण तापमान में भारी गिरावट आई है, लेकिन घाटी में तत्काल बाढ़ जैसी स्थिति नहीं है. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान और बारिश और हिमपात की भविष्यवाणी की है.


सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग के मुख्य अभियंता नरेश कुमार ने कहा कि पहाड़ी क्षेत्रों में कुछ नदियों में लगातार बारिश के कारण जल स्तर में बढ़ोत्तरी देखी गई है, लेकिन घाटी में अब तक बाढ़ जैसी स्थिति नहीं है. कश्मीर घाटी में सोमवार से लगातार बारिश हो रही है, जबकि जम्मू-कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में अच्छी मात्रा में हिमपात हुआ है और ये शुक्रवार तक जारी रहने की संभावना है.


ज्यादातर जगहों पर तापमान 4 से 13 डिग्री तक कम


द्रास, जोजिला, कुपवाड़ा, गुरेज, कुलगाम और अनंतनाग के पहाड़ी क्षेत्रों में ताजा बर्फबारी के कारण अधिकतम तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की है कि ज्यादातर जगहों पर अधिकतम तापमान सामान्य से 4 से 13 डिग्री सेल्सियस कम रहेगा.


श्रीनगर में न्यूनतम तापमान 10.3 डिग्री


इस बीच, श्रीनगर में न्यूनतम तापमान 10.3 डिग्री, पहलगाम में 5.4 और गुलमर्ग में न्यूनतम तापमान दो डिग्री दर्ज किया गया. वहीं, लद्दाख क्षेत्र में, कारगिल में 3.3 डिग्री और लेह में 1.6 डिग्री दर्ज किया गया. जम्मू में न्यूनतम तापमान 17.4, कटरा में 16, बटोटे में 10.1, बनिहाल में 10.2 और भद्रवाह में 11.9 डिग्री दर्ज किया गया.


बता दें कि पिछले दिनों कश्मीर के मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की कि 18-20 अप्रैल से कश्मीर के ऊपरी इलाकों में बर्फबारी और निचले इलाकों में भारी बारिश हो सकती है. आमतौर पर बादल छाए रहने और रुक-रुक कर हल्की से मध्यम बारिश होने की उम्मीद है. 


ये भी पढ़ें: Maharashtra Politics: एकनाथ शिंदे की पार्टी की चेतावनी, 'अगर अजित पवार NCP नेताओं के साथ BJP में आए तो...'