Development in J-K: 'स्वर्णिम युग की ओर बढ़ रहा राज्य, जल्द बहेगी विकास की धारा', बोले जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा
अपने संबोधन में उपराज्यपाल ने कहा कि आज जम्मू-कश्मीर के विकास के लिए बहुत बड़ा दिन है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यहां विकास के लिए 20 हजार करोड़ रुपये दिए हैं जो बहुत बड़ी रकम है.
Golden Era For Jammu–Kashmir: केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा है कि राज्य के लिए स्वर्णिम युग की शुरूआत हो चुकी है. राज्य में जल्द की विकास की धारा बहने वाली है. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में जम्मू-कश्मीर देश के विकसित औद्योगिक केन्द्र के रूप में सामने आने वाला है. बहुत जल्द ये राज्य निवेश की दृष्टि से देश का प्रमुख औद्योगिक केन्द्र होगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पंचायती राज दिवस के मौके पर सांबा जिले की पल्ली पंचायत पहुंचे थे. उनके स्वागत के लिए मनोज सिन्हा भी वहीं मौजूद थे. स्वागत के बाद अपने संबोधन में उपराज्यपाल ने कहा कि आज जम्मू-कश्मीर के विकास के लिए बहुत बड़ा दिन है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यहां विकास के लिए 20 हजार करोड़ रुपये दिए हैं, जो कि बहुत बड़ी रकम है, इससे राज्य में विकास की धारा बहेगी. लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सांबा का पल्ली गांव देश का पहला कार्बन फ्री गांव है जो विकास का उदाहरण है.
राज्य के कई पंचायत सदस्यों से मुलाकात
उन्होंने आगे कहा कि कार्यक्रम में आने से पहले मैंने राज्य के कई पंचायत सदस्यों से मुलाकात की. उनकी आंखों मैं उनके सपनों को देख सकता हूं. पल्ली गांव ने सबका साथ सबके प्रयास को सफल बनाया है. सिन्हा ने आगे कहा कि पीएम मोदी ने राज्य में नई औद्योगिक नीति का उदाहरण पेश किया है. आजादी से अब तक यहां सिर्फ 15 हजार करोड़ रुपये का निवेश हुआ है. लेकिन अब हमारे पास 52 हजार करोड़ के प्रस्ताव हैं और इनमें से 38 हजार करोड़ रुपयों के प्रस्तावों का पीएम मोदी उद्घाटन करेंगे.
उन्होंने आगे कहा कि जम्मू-कश्मीर जल्द ही विकास का नया उदाहरण पेश करेगा. पहले यहां पर कई कानूनों को मान्यता नहीं दी जाती है लेकिन अब सभी कानूनों को बराबरी मिलती है. इन कानूनों से महिलाओं और जम्मू-कश्मीर के लोगों को मदद मिल रही है. आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जम्मू-कश्मीर के दौरे पर थे जहां उन्होंने कई योजनाओं का उद्घाटन किया.
ये भी पढ़ें:
Lata Deenanath Mangeshkar Award: कल एक मंच पर साथ दिखेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम उद्धव ठाकरे, जानें वजह