जम्मू: केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देशों के बाद जम्मू-कश्मीर सरकार ने स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (एसओपी) जारी कर दूसरे राज्यों में फंसे श्रमिकों, छात्रों और मजदूरों की वापसी के प्रयास शुरू कर दिए हैं. जम्मू के कठुआ जिले के लखनपुर पहुंच रहे लोगों की स्वास्थ्य जांच करने के बाद इन्हें अपने जिलों में भेजा जा रहा है. जहां इन्हें 21 दिन के क्वॉरंटाइन में रखा जाएगा.


जम्मू-कश्मीर के प्रवेश द्वार कठुआ के लखनपुर में पिछले करीब 40 दिनों से फंसे छात्रों, श्रमिकों और मजदूरों की वापसी हो रही है. हालांकि, पड़ोसी राज्य हिमाचल और पंजाब से पहले भी मजदूर जम्मू पहुंच रहे थे. लेकिन हाल ही में गृह मंत्रालय के दिशानिर्देशों के बाद अब एसओपी के तहत दूसरे राज्यों में फंसे सभी मजदूरों, श्रमिकों और छात्रों की बड़े पैमाने पर वापसी अब शुरू हुई है.


एसओपी के तहत प्रदेश पहुंच रहे जम्मू-कश्मीर के सभी 20 जिलों के इन लोगों को पंजाब के रास्ते बसों में लखनपुर लाया जा रहा है. लखनपुर पहुंच रहे इन लोगों की स्वास्थ्य जांच के बाद इन सभी लोगों की सूची बनाई जा रही है. जिसके बाद इन लोगों को बसों में बिठा कर इन्हें अपने-अपने जिलों में भेजा जा रहा है. जहां इन लोगों को क्वॉरंटाइन किया जाएगा.


शनिवार तड़के तक करीब 15000 से अधिक मजदूर, छात्र और श्रमिक जम्मू पहुंचे हैं. वहीं, जम्मू-कश्मीर सरकार ने दूसरे राज्यों में फंसे लोगों और खास तौर पर छात्रों से जल्दी नहीं मचाने की अपील करते हुए उच्च शिक्षा विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर अपनी डिटेल्स साझा करने को कहा है. ताकि उनकी घर वापसी को सुनिश्चित किया जा सके.


ये भी पढ़ें-


आकाश चोपड़ा की World T-20 टीम में सिर्फ इस भारतीय खिलाड़ी को मिली जगह


यूपी: गाजियाबाद में आठ हाउसिंग सोसाइटियों को खोला गया, जिला अब ऑरेंज जोन में शामिल